14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11 बार बॉयफ्रेंड को फोन, 15 मिनट पहले मां से बात… पायलट सृष्टि की मौत के मामले में बड़ा खुलासा

Pilot Srishti Tuli Suicide : एयर इंडिया की महिला पायलट मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाई गई। पुलिस ने इसे संदिग्ध आत्महत्या का मामला बताया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 29, 2024

Srishti Tuli Aditya Pandit case

Air India Pilot Srishti Tuli Suicide : एयर इंडिया की पायलट सृष्टि तुली (Srishti Tuli) की आत्महत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सृष्टि ने सोमवार को आत्महत्या से कुछ देर पहले अपने बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित (Aditya Pandit) को वीडियो कॉल किया था। कथित तौर पर सृष्टि और आदित्य के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आदित्य दिल्ली चले गया। बताया जा रहा है कि सृष्टि ने आदित्य को मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं माना।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि गोरखपुर की रहने वाली सृष्टि तुली ने कथित तौर पर आदित्य को आत्महत्या करने की भी धमकी दी, लेकिन आदित्य फिर भी नहीं माना। इसके बाद सृष्टि ने उसे वीडियो कॉल किया और उसे दिखाया कि वह फांसी लगाने जा रही है।

यह भी पढ़े-Mumbai: फंदे से झूली 25 साल की एयर इंडिया की पायलट, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

कथित तौर पर आदित्य पंडित ने सृष्टि के साथ अपनी कुछ चैट डिलीट कर दी हैं। वर्तमान में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में आदित्य पुलिस हिरासत में है। उसने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसने सृष्टि को आत्महत्या करने से रोकने का प्रयास किया था। उसने सृष्टि को चेतावनी दी थी कि अगर उसने खुद की जान ली तो वह भी आत्महत्या कर लेगा। फ़िलहाल पुलिस डिलीट किए गए मैसेज को रिकवर करने की कोशिश कर रही है। आदित्य का फोन फॉरेंसिक एक्सपर्ट के पास भेजा गया है।

सूत्रों के मुताबिक, मौत से पहले दोनों के बीच करीब 10-11 बार फोन पर बातचीत हुई थी। इसके अलावा सृष्टि के फोन पर कई मिस्ड कॉल्स भी थीं।

आदित्य का दावा है कि सृष्टि के घर वापस जाते समय उसने उसे रोकने के लिए बार-बार फोन किया था। उसने बताया कि जब वह पहुंचा तो सृष्टि का घर बंद था, इसलिए उसने और एक अन्य महिला पायलट ने ताला बनाने वाले को बुलाया और फिर दरवाजा खोला गया। पुलिस उस दूसरे पायलट से भी पूछताछ कर रही है।

25 वर्षीय सृष्टि 25 नवंबर को मुंबई के मरोल इलाके में अपने किराए के घर पर मृत पाई गई थी। उसने कथित तौर पर डेटा केबल से फांसी लगाई थी, हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

पायलट सृष्टि तुली के परिवार का कहना है कि उसने 15 मिनट पहले ही अपकी मां और मौसी से बात की थी। इसके बाद उन्हें उसकी मौत की खबर मिली. परिवार का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। परिवार ने आदित्य पंडित पर गाली-गलौज, उत्पीड़न और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। परिवार का यह भी आरोप है कि उन्होंने सृष्टि से पैसे लिए और उसे नॉन-वेज खाने से रोकता था। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।