पुणे पुलिस ने म्हाडा, आरोग्य और टीईटी परीक्षा से जुड़े घोटाले का खुलासा किया था। पुणे पुलिस ने इस मामले में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया है। इस बीच ईडी ने पुणे पुलिस को चिट्ठी लिखकर इन मामलों से जुड़े तमाम दस्तावेज मांगे थे। उसके बाद पुणे पुलिस ने जांच के सारे दस्तावेज ईडी को भेज दिए हैं।
यह भी पढ़ें
Maharashtra: शिंदे सरकार ने महाराष्ट्र के सचिवों को दी स्पेशल ‘पावर’, अब मंत्रियों की तरह ले सकेंगे फैसलें
महाराष्ट्र के म्हाडा, टीईटी और स्वास्थ्य भर्ती घोटाले में करोड़ों रुपयों के गबन की संभावना है। वहीं, म्हाडा पेपर लीक घोटाले में शामिल होने के आरोप में शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी तुकाराम सुपे के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। वहीं इस घोटाले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ईडी इस बात की जांच करेगी कि कहीं इन मामलों में भी तो मनी लॉन्ड्रिंग नहीं हुई थी। अभी ईडी इन तीनों घोटालों से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है। अगर ईडी को कुछ गड़बड़ लगती है तो वह मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू करेगी और फिर इन घोटालों में नया मोड़ आ सकता है।