मुंबई

Maharashtra: पात्रा चॉल के बाद अब ईडी के रडार पर महाराष्ट्र के कई बड़े घोटाले, उद्धव ठाकरे की सरकार में हुए स्कैम के दस्तावेज मांगे

Maharashtra MHADA, TET, Arogya Scam: ईडी इस बात की जांच करेगी कि कहीं इन मामलों में भी तो मनी लॉन्ड्रिंग नहीं हुई थी। अभी ईडी इन तीनों घोटालों से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है। अगर ईडी को कुछ गड़बड़ लगती है तो वह मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू करेगी।

मुंबईAug 06, 2022 / 12:24 pm

Dinesh Dubey

उद्धव ठाकरे की सरकार में हुए इन घोटालों की जांच कर सकती है ईडी

ED Investigate MHADA, TET, Arogya Recruitment Scam: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार (MVA) के दौरान चर्चा में रहे पात्रा चॉल के अलावा कुछ और बड़े घोटालों की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर सकती है। खबर है कि एमवीए सरकार के कार्यकाल में हुए म्हाडा, टीईटी और आरोग्य भर्ती घोटालों की जांच अब ईडी द्वारा किये जाने की संभावना है। ईडी ने जांच के लिए पुणे पुलिस से इन मामलों के दस्तावेज मांगे हैं। इसलिए अब चर्चा तेज हो गई हैं कि इन घोटालों की आगे की जांच ईडी द्वारा की जाएगी।
पुणे पुलिस ने म्हाडा, आरोग्य और टीईटी परीक्षा से जुड़े घोटाले का खुलासा किया था। पुणे पुलिस ने इस मामले में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया है। इस बीच ईडी ने पुणे पुलिस को चिट्ठी लिखकर इन मामलों से जुड़े तमाम दस्तावेज मांगे थे। उसके बाद पुणे पुलिस ने जांच के सारे दस्तावेज ईडी को भेज दिए हैं।
यह भी पढ़ें

Maharashtra: शिंदे सरकार ने महाराष्ट्र के सचिवों को दी स्पेशल ‘पावर’, अब मंत्रियों की तरह ले सकेंगे फैसलें

महाराष्ट्र के म्हाडा, टीईटी और स्वास्थ्य भर्ती घोटाले में करोड़ों रुपयों के गबन की संभावना है। वहीं, म्हाडा पेपर लीक घोटाले में शामिल होने के आरोप में शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी तुकाराम सुपे के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। वहीं इस घोटाले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ईडी इस बात की जांच करेगी कि कहीं इन मामलों में भी तो मनी लॉन्ड्रिंग नहीं हुई थी। अभी ईडी इन तीनों घोटालों से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है। अगर ईडी को कुछ गड़बड़ लगती है तो वह मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू करेगी और फिर इन घोटालों में नया मोड़ आ सकता है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: पात्रा चॉल के बाद अब ईडी के रडार पर महाराष्ट्र के कई बड़े घोटाले, उद्धव ठाकरे की सरकार में हुए स्कैम के दस्तावेज मांगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.