जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग में 11वीं मंजिल पर रहने वाले आदित्य से मिलने उनको दोस्त पहुंचे थे। उन्होंने घर में तलाशा तो पाया कि वह बाथरूम में बेहोश पड़े हुए थे। दोस्त ने बिल्डिंग के वॉचमैन को बुलाया और अस्पताल ले जाया गया। आदित्य को जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कनहा है कि अस्पताल आने से पहले ही उनकी जान जा चुकी थी। पुलिस ने आदित्य के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आदित्य सिंह राजपूत ने मॉडल के तौर पर करियर शुरू किया था। उनको पहचान टीवी रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ से मिली । कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर भी उन्होंने नाम कमाया था। आदित्य सिंह राजपूत ने 300 से अधिक टीवी विज्ञापनों में काम किया था।