मुंबई

आदिपुरुष की बंपर कमाई: रिलीज से पहले बिके 5 लाख से ज्यादा टिकट, कमाई में इन मूवीज को छोड़ सकती है पीछे

Adipurush Advance Booking: सुपरस्टार प्रभास और खूबसूरती की मल्लिका कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को थियेटर में रिलीज होने वाली है। रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ली है। जिस हिसाब से इस फिल्म का टीजर आया है उसको देख कर फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे है और इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

मुंबईJun 13, 2023 / 09:44 am

Sonali Kesarwani

Adipurush Advance Booking: आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इस फिल्म ने नेशनल चेन पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में करीबन 25000 हजार टिकट बुक हो चुके है। वहीं नेशनल चेन में 35,000 से ज्यादा के टिकट बुक हो चुके है। इसी तरह से इस फिल्म ने रिलीज से पहले अब तक एडवांस बुकिंग में करीब 4.5 लाख से 5 लाख तक टिकट बुक कर लिया है। इस फिल्म का ट्रेलर अभी कुछ दिन पहले रिलीज हुआ जिसको लोगों ने अपना बहुत ज्यादा प्यार दिखाया जिसकी झलक टिकट की बुकिंग में साफ दिख रही है। इन सब को देख कर यही लग रहा है कि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद फिल्म के कलेक्शन में पहले दिन जबरदस्त उछाल हो सकता है।
मॉडर्न तरीके से श्री राम की कहानी दिखाई जाएगी
आदिपुरुष की कहानी की बात करें तो इसमें प्रभु श्री राम की कहानी को मॉडर्न तरीके से दिखाया जायेगा। इस फिल्म में कृति सेनन माता सीता के किरदार में नजर आएगी। वहीं श्री राम के किरदार में सुपरस्टार प्रभास नजर आने वाले है। इस फिल्म में लोग रावण के किरदार को भी काफी पसंद कर रहे है जिसे सैफ अली खान निभा रहे है। यह फिल्म 16 जून को पर्दे पर रिलीज होगी इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया किया। डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म ‘तानाजी’ का VFX और एक्शन लोगों ने बहुत पसंद किया था। अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष में फैंस उसके VFX और एक्शन को नए ढंग से देखने की उम्मीद में है। फिलहाल के लिए यही कहा जा सकता है कि जिस तरह से लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे है यह आने वाले समय में शाहरुख खान की फिल्म को पठान को भी टक्कर दे सकती है।

Hindi News / Mumbai / आदिपुरुष की बंपर कमाई: रिलीज से पहले बिके 5 लाख से ज्यादा टिकट, कमाई में इन मूवीज को छोड़ सकती है पीछे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.