मुंबई

एमबीए की पढ़ाई कर बॉलीवुड में हीरोइन बनने आई थी, लेकिन हुआ ऐसा खतरनाक हादसा

युवती के साथ अश्लील हरकत, निर्माता और संगीतकार गिरफ्तार 18 घंटे तक आरोपियों के साथ फ्लैट में रही थी पीडि़त युवती
 

मुंबईJun 05, 2019 / 07:09 pm

Binod Pandey

अश्लील हरकत

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुंबई. फिल्मों में हीरोइन बनने का सपना लेकर बॉलीवुड आई एक 22 वर्षीय एमबीए छात्रा के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। चारकोप पुलिस ने मामला दर्ज कर फिल्म निर्माता और एक संगीतकार को गिरफ्तार किया है। पीडि़ता उत्तराखंड की रहने वाली है। एमबीए की पढ़ाई करने के बाद वह फिल्मों में हीरोइन बनने के लिए यहां आई थी। फिल्मों में किस्मत आजमाने के पीडि़ता के फैसले का समर्थन परिवार वालों ने भी किया। निर्माता के साथ पीडि़ता की पहली बार बार मुलाकात हुई थी।
मिली जानकारी अनुसार संगीतकार करण वाही के दोस्त फिल्म निर्माता एमएस नागर को अपनी फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश थी। इसके लिए करण ने अपनी एक महिला मित्र से संपर्क किया, जिसने पीडि़ता का मोबाइल नंबर करण को दिया। करण ने युवती को मीटिंग के लिए चारकोप स्थित फ्लैट पर बुलाया, जहां नागर पहले से मौजूद था।
कोल्ड्रिंक पीने के बाद बेहाश
यहां पर दोनों ने लंबी बातचीत की। इसके बाद बेहोशी की दवा मिला कर पीडि़ता को कोल्ड्रिंक दी। कोल्ड्रिंक पीते ही वह बेहोश हो गई। करीब 18 घंटे बाद जब युवती होश में आई तो वह पूरी तरह से नग्न अवस्था में थी। वह किसी तरह से अपनी उस महिला दोस्त के घर पहुंची, जिसने उसका नंबर करण को दिया था। इसके बाद उस महिला ने करण को फोन किया और घटना के बारे में पूछा। करण ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है, बातचीत के बाद युवती उनके यहां से निकल गई थी। इसके बाद क्या हुआ, हमें नहीं मालूम।
मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार
करण के जवाब से असंतुष्ट महिला पीडि़ता को लेकर चारकोप पुलिस स्टेशन गई और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज को देखा तो पाया कि पीडि़ता एक बार ऊपर गई और 18 घंटे बाद नीचे आई। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने बताया कि हमने पीडि़ता को नग्न तो किया था, मगर बलात्कार नहीं किया है। युवती के शरीर पर चोट के निशान भी नहीं थे। फिलहाल पुलिस युवती की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। यदि रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि होती है तो पुलिस गैंगरेप का मामला दर्ज करेगी।

Hindi News / Mumbai / एमबीए की पढ़ाई कर बॉलीवुड में हीरोइन बनने आई थी, लेकिन हुआ ऐसा खतरनाक हादसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.