विधानसभा तो झांकी है- एकनाथ शिंदे
विधानसभा तो झांकी है, नगर निगम बाकी है. पिक्चर अभी बाकी है. यह कहते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बिना नाम लिए उद्धव ठाकरे की आलोचना की है. जनता ने उन लोगों को सबक सिखाया जिन्होंने बाला साहेब के विचारों के साथ धोखा किया, हिंदुत्व के विचारों के साथ धोखा किया, अपने स्वार्थ के लिए सब कुछ किया। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र के लोग शिवसेना से जुड़ रहे हैं, ये इस पर मुहर लगाती है.‘ये तो नई प्रजाति है…’
शिवसेना मुखिया ने आगे कहा, कुछ लोग मुझे असंवैधानिक सरकार का असंवैधानिक मुख्यमंत्री कह रहे थे. साथ ही देवेंद्र फडणवीस को फडतूस कहने वाले, या तो फडणवीस रहेगा या मैं रहूंगा, ऐसा कहने वाले इतनी जल्दी अपना रंग बदल लेंगे ऐसा लगा नहीं था। एकनाथ शिंदे ने कहा, “गिरगिट भी रंग बदलता हैं लेकिन इस तरह की नई प्रजाति अभी देखी है। जिन्हें जनता ने नकारा, बालासाहेब के विचारों से धोखा करने वालों को जनता ने उनकी जगह दिखा दी। जनता ने उन्हें धूल चटा दी। तो कहीं न कहीं जैसे तुम लड़ो हम कपड़ा संभालते हैं ऐसे ही तुम लड़ो हम बुके देकर आते हैं ऐसा हो रहा है।“
यह भी पढ़ें