महाराष्ट्र में नए कोविड-19 ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट KP.2 के 91 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके पुणे में 51 मामले और ठाणे में 20 मामले मिले है. इस वैरिएंट का पहली बार पता जनवरी में लगा था। वर्तमान में केपी.2 अमेरिका में सबसे ज्यादा फ़ैल रहा है। इस वजह से कोरोना की भयावह मार झेल चुके महाराष्ट्र में टेंशन बढ़ गई है। फिलहाल स्थिती पूरी तरह से नियंत्रण में है, इसलिए घबराने की जरुरत नहीं है।
महाराष्ट्र में KP.2 के 91 केस, पुणे-ठाणे सबसे ज्यादा संक्रमित
महाराष्ट्र में जनवरी के महीने में कोरोना के KP.2 से संक्रमित मरीज मिले थे। मार्च और अप्रैल तक यह उप-वैरिएंट प्रमुख तौर पर लोगों को संक्रमित करने लगा। मार्च में राज्य में कोरोना मामलों में मामूली वृद्धि देखी गई थी, लेकिन मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने या गंभीर मामलों में खास बढ़ोतरी नहीं हुई।
पुणे और ठाणे के अलावा अमरावती और औरंगाबाद में केपी.2 के सात-सात मामलों की पहचान हुई है। सोलापुर में दो मामले, जबकि अहमदनगर, नासिक, लातूर और सांगली में एक-एक संक्रमित मिले हैं। हालांकि मुंबई में उप-वैरिएंट ‘KP.2’ का कोई मरीज नहीं है। लेकिन शुक्रवार को मुंबई में कोविड के 4 नए मामले मिले।