Mumbai Malad Murder Case : मुंबई से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग महिला को महज कुछ हजार रुपयों के लिए मौत के घाट उतार दिया गया।
मलाड पश्चिम इलाके में एक चॉल में रहने वाली वरिष्ठ महिला की गुरुवार को उसके घर में हत्या कर दी गई। मृतक महिला की पहचान 89 साल की शांताबाई कुरहाड़े (Shantabai Kurhade) के तौर पर हुई है। वह भीख मांगकर अपना गुजारा करती थीं। स्थानीय लोगों ने काफी समय तक शांताबाई के घर से बाहर नहीं आने पर उन्हें आवाज दी और उनके घर का दरवाजा भी खटखटाया। जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो इसकी सूचना पुलिस को दी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने जबरन दरवाजा खोला तो शांताबाई बेसुध पड़ी मिली।
अधिकारी उसे कांदिवली के बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव के परीक्षण से पता चला कि महिला की पसलियों और सिर पर चोटें लगी थीं। जिसके आधार पर मलाड पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने शांताबाई के पोते राजेश का बयान दर्ज किया।
हत्या के एंगल से जांच कर रही मलाड पुलिस को पता चला है कि 89 वर्षीय शांताबाई ने भीख मांगकर 15,000 रुपये कमाए थे, वे भी चोरी हो गए हैं। अब तक कि जांच में यह भी पता चला है कि मृतक महिला के नाम पर कुछ संपत्ति भी है।
Hindi News / Mumbai / मानवता शर्मसार! भीख मांगकर गुजारा करने वाली बुजुर्ग महिला की हत्या, पैसे लूटे