मुलुंड पश्चिम के झावेर रोड स्थित श्री श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के सानिध्य में विश्वस्त परमात्मा श्री वासुपूज्य जैन जिनालय का 57वां वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया।
श्री सीमंधर जिन भक्ति मण्डल एवं श्री वर्धमान संस्कार धाम मुलुंड के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजन की शुरुआत मन्दिर के शिखर पर ध्वजारोहण कर की गई। जिसके बाद अन्य 16 शिखरों पर ध्वजा चढ़ाई गई। मंदिर के शिखर पर ध्वजा फहराने के साथ ही पूजा पाठ की विधियों को भी सम्पन्न किया गया। हजारों लाभार्थियों ने इस अवसर बहुमान के साथ-साथ महाप्रसाद ग्रहण किया।
महात्मा राजेन्द्र सूरी एवं साध्वी भगवंत समुदाय के निश्रा में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय नगर सेवक प्रकाश गंगाधरे ने बताया हमारे समाज मे त्याग समर्पण और दयादृष्टि के लिए सर्वोच्च प्रथम माने जाने वाले जैन धर्म के अनुयायी समाज के लिए बड़ा ही उत्कृष्ठ कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर नलिनी शाह, कमलेश जैन सहित बड़ी संख्या में संघ के सदस्य व भक्तों ने सहकार्य कर आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाया।
श्री सीमंधर जिन भक्ति मण्डल एवं श्री वर्धमान संस्कार धाम मुलुंड के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजन की शुरुआत मन्दिर के शिखर पर ध्वजारोहण कर की गई। जिसके बाद अन्य 16 शिखरों पर ध्वजा चढ़ाई गई। मंदिर के शिखर पर ध्वजा फहराने के साथ ही पूजा पाठ की विधियों को भी सम्पन्न किया गया। हजारों लाभार्थियों ने इस अवसर बहुमान के साथ-साथ महाप्रसाद ग्रहण किया।
महात्मा राजेन्द्र सूरी एवं साध्वी भगवंत समुदाय के निश्रा में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय नगर सेवक प्रकाश गंगाधरे ने बताया हमारे समाज मे त्याग समर्पण और दयादृष्टि के लिए सर्वोच्च प्रथम माने जाने वाले जैन धर्म के अनुयायी समाज के लिए बड़ा ही उत्कृष्ठ कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर नलिनी शाह, कमलेश जैन सहित बड़ी संख्या में संघ के सदस्य व भक्तों ने सहकार्य कर आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाया।