मिली जानकारी के मुताबिक, वसई तालुका के ससूनवघर गांव में सात गुंटा जमीन के मामले में 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में वन रेंज अधिकारी संदीप चौरे और दो अन्य के खिलाफ मांडवी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि एसीबी अधिकारियों ने मंगलवार रात जब वन अधिकारी संदीप चौरे के घर की तलाशी ली तो 57 तोला सोना और 1 करोड़ 31 लाख रुपये नकद मिले। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें
13 साल की छात्रा का अपहरण कर रेप, फिर बेरहमी से हत्या, ठाणे में सनसनीखेज वारदात
एक अधिकारी ने बताया कि एक ग्रामीण ने शिकायत की थी कि वन क्षेत्र में स्थित उसकी जमीन वापस दिलाने में मदद करने के एवज में 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। एसीबी (पालघर) के पुलिस उपाधीक्षक हर्षल चव्हाण ने कहा कि मांडवी क्षेत्र के वन मंडल अधिकारी संदीप चौरे ने शिकायतकर्ता से संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (एसजीएनपी) के अधिकारियों द्वारा 2005 में अधिग्रहित की गई उसकी जमीन को वापस दिलाने के लिए कथित तौर पर 20 लाख रुपये की मांग की थी।
एसीबी ने बताया कि दो निजी व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता के साथ बातचीत की और रिश्वत की डिमांड को 10 लाख रुपये कर दिया। फिलहाल एसीबी पालघर मामले की आगे की जांच कर रही है। संदीप चौरे और अन्य आरोपियों की संपत्तियों की जांच की जा रही है।