साल 2015 में आई ‘मसान’ ने खूब तारीफें बटोरी। सामाजिक भेदभाव को दिखाने वाली इस फिल्म ने दर्शकों पर बहुत गहरा असर छोड़ा। इस मूवी में दो कहानियां एक साथ चलती हैं। जो अंत में आकर एक ही बिंदू पर मिल जाती हैं। इसमें दिखाई गई प्रेम कहानी आपकी रातों की नींद उड़ा सकती है। एक्टर विक्की कौशल ने इस मूवी में शानदार भूमिका निभाई है। बहुत ही नाजुक भावनाओं पर केंद्रित इस मूवी को एक बार जरूर देखना चाहिए। मसान ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है।
हिंदी सिनेमा में किसानों की गरीबी और उनकी समस्या पर बहुत सारी फिल्में बन चुकी हैं। उन्ही मूवीज की लिस्ट में ‘पीपली लाइव’ भी है। कर्ज के बोझ तले दबे एक किसानों कि कहानी आपकी आंखें नम कर देगी।
साल 2010 में आई इस मूवी की समीक्षकों ने खूब सराहना की थी। कर्ज ना चुका पाने की वजह से किसानों के आत्महत्या कर लेने और उनके जीवन संघर्षों को बखूबी इस फिल्म में दिखाया गया है। यह मूवी दो भाइयों ‘बुधिया’ और ‘नाथा’ के इर्द गिर्द घूमती है, जो बेहद गरीब हैं और आत्महत्या कर के सरकारी योजना का फायदा उठाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें
मर्डर मिस्ट्री पर बनी इन 5 मूवी-सीरिज का क्लाइमेक्स देख फटी रह जाएंगी आंखें, मिलेंगे ट्विस्ट पर ट्विस्ट
दरअसल, फिल्म में दिखाया गया है कि सरकार आत्महत्या करने वाले किसानों को मुआवजा देती है। यह मूवी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। ‘अजीब दास्तान्स’ रिश्तों में उलझी चार कहानियों की दास्तां हैं। चार शॉर्ट स्टोरीज को मिलाकर के करण जौहर के प्रोडक्शन कंपनी धर्मैटिक एंटरटेनमेंट की फिल्म अजीब दास्तान्स को बनाया गया है। रिश्तों की उलझनों को सुलझाती इन कहानियों को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें नेटफ्लिक्स पर मौजूद कियारा आडवाणी स्टारर मूवी ‘गिल्टी’ महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रहे सेक्शुअल हिंसा और मी-टू पर केंद्रित है। इस फिल्म की कहानी एक कॉलेज के इर्द-गिर्द घूमती हुई है। एक लड़की अपने साथ हुए अत्याचार के खिलाफ समाज और सिस्टम से लड़ती हुई नजर आती है। इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।