मुंबई

मुंबई के गरवारे क्लब में फुटबॉल पार्टी के दौरान हादसा, 3 साल के बच्चे की मौत

Garware Club: पुलिस ने बताया कि बच्चा हृदयांश राठौड़ (Hrudyansh Rathod) रात 10 बजकर 46 मिनट पर अपने दस साल के रिश्तेदार के साथ पांचवीं मंजिल पर वाशरूम गया था, तभी यह घटना हुई।

मुंबईDec 20, 2022 / 02:17 pm

Dinesh Dubey

मृतक बच्चा हृदयांश राठौड़

Mumbai News: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में गरवारे क्लब हाउस (Garware Club House) की पांचवीं मंजिल से गिरकर तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा क्लब में अपने परिवार के साथ रविवार को फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) फाइनल देखने गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि बच्चा हृदयांश राठौड़ (Hrudyansh Rathod) रात 10 बजकर 46 मिनट पर अपने दस साल के रिश्तेदार के साथ पांचवीं मंजिल पर वाशरूम गया था, तभी यह घटना हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब हृदयांश लौट रहा था, तो फर्श पर पैर फिसलने के कारण वह सीढ़ियों की रेलिंग के बीच की खाली जगह से नीचे गिर गया। आरोप है कि सीढ़ी पर लगी कांच की रेलिंग टूटी थी, जहां से मासूम नीचे गिर गया।
यह भी पढ़ें

मुंबई के अस्पताल में जन्म के कुछ घंटे बाद शिशु की मौत, पुलिस को देख बिल्डिंग से कूदा डॉक्टर

मरीन ड्राइव थाने के अधिकारी ने बताया कि बच्चा हृदयांश राठौड़ अपने परिवार के सदस्यों के साथ क्लब में फीफा विश्व कप का फाइनल मैच देखने गया था. क्लब के कर्मचारी हृदयांश को तुरंत बॉम्बे अस्पताल (Bombay Hospital) ले गए, लेकिन रात 2 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया। बच्चे के परिवार ने मांग की है कि पुलिस क्लब के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करे, लेकिन पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है।
मृतक के पिता के रिश्तेदार ने कहा, “हम न्याय चाहते हैं, और क्लब के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा होना चाहिए क्योंकि इतना बड़ा आयोजन करने के बावजूद रेलिंग को ठीक नहीं किया गया था। रेलिंग ठीक होती तो आज हमारा बच्चा जिंदा होता।
मरीन ड्राइव थाने के अधिकारी ने बताया कि बच्चा हृदयांश राठौड़ अपने परिवार के सदस्यों के साथ क्लब में फीफा विश्व कप का फाइनल मैच देखने गया था. क्लब के कर्मचारी हृदयांश को तुरंत बॉम्बे अस्पताल (Bombay Hospital) ले गए, लेकिन रात 2 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया। बच्चे के परिवार ने मांग की है कि पुलिस क्लब के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करे, लेकिन पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है।
मृतक के पिता के रिश्तेदार ने कहा, “हम न्याय चाहते हैं, और क्लब के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा होना चाहिए क्योंकि इतना बड़ा आयोजन करने के बावजूद रेलिंग को ठीक नहीं किया गया था। रेलिंग ठीक होती तो आज हमारा बच्चा जिंदा होता।

Hindi News / Mumbai / मुंबई के गरवारे क्लब में फुटबॉल पार्टी के दौरान हादसा, 3 साल के बच्चे की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.