मुंबई में दही हांडी उत्सव में 245 गोविंदा घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायल ‘गोविंदाओं’ को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। वहीँ, ठाणे में 19 लोग घायल हुए हैं। उनका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाज करा रहे कुछ गोविंदाओं को गंभीर चोटें आई हैं।
बाल गोविंदा भी घायल
बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि मुंबई में घायल ‘गोविंदाओं’ में से 32 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि 213 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। इसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज केईएम अस्पताल में चल रहा है। दो बाल गोविंदा भी घायल हुए हैं। जिन्हें सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कहां कितने गोविंदा हुए घायल?
रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई में आज सुबह 6 बजे तक विभिन्न गोविंदा पथकों के सैकड़ों गोविंदा घायल हुए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। इसमें मुंबई के केईएम अस्पताल में 52, नायर अस्पताल में 12, सायन अस्पताल में 20, सेंट जॉर्ज अस्पताल में 8, जीटी अस्पताल में 5, पोद्दार अस्पताल में 18, राजावाड़ी में 13, एमटी अग्रवाल अस्पताल में 2 और कुर्ला भाभा अस्पताल में 5, जेजे अस्पताल में 4, वीर सावरकर अस्पताल में 3, शताब्दी अस्पताल (गोवंडी) में 13, भाभा अस्पताल (बांद्रा) में 9, ट्रॉमा केयर अस्पताल में 21, वीएन देसाई अस्पताल में 29, एमडब्ल्यू देसाई अस्पताल में 2, कूपर अस्पताल में 3, बीडीबीए अस्पताल में 18, लीलावती अस्पताल में 1 गोविंदा को ले जाया गया। बता दें कि बीएमसी ने एहतियातन अपने सभी अस्पतालों में गोविदाओं के लिए बेड अरक्षित रखे हैं। घायल गोविदाओं का इलाज मुफ्त में किया जाएगा।