मुंबई पुलिस के मुताबिक, शनिवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा गया था, जिसमें सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। अज्ञात नंबर से प्राप्त व्हाट्सएप मैसेज में लिखा था, अगर सीएम योगी ने 10 दिन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं दिया तो
बाबा सिद्दीकी की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
मुंबई पुलिस ने जांच के बाद फातिमा खान को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि वह मैसेज फातिमा के नंबर से भेजा गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि खान ने उच्च शिक्षा प्राप्त की है, लेकिन वह मानसिक दिक्कतों से पीड़ित हैं। आरोपी महिला ने आईटी में बीएससी की डिग्री हासिल की है और अपने परिवार के साथ मुंबई के पास ठाणे में रहती है। सूत्रों ने बताया कि फातिमा के पिता लकड़ी का कारोबार करते हैं।
मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर कथित तौर पर फातिमा ने ही मैसेज भेजा था। जिसमें लिखा था कि अगर योगी आदियनाथ ने 10 दिनों में इस्तीफा नहीं दिया, तो उन्हें दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।