मुंबई-पुणे में खिलखिलाती धूप ने बढ़ाई गर्मी, रत्नागिरी में पारा 38 डिग्री के पार; जानें पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
घटना बहुमंजिला इमारत के ठीक बाहर रात करीब 8.40 बजे हुई। दरअसल इमारत के भूतल में एक रेस्टोरेंट स्थित है। जहां दोनों मृतक चाय पीने आये थे। मृतकों की पहचान साबिर अली (36) और इमरान अली खान (30) के रूप में हुई है। उन्हें नायर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना में रेस्टोरेंट के आसपास खड़ी दो कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।कुर्ला में लगी आग
मुंबई के कुर्ला इलाके में आज सुबह 13 मंजिला इमारत में आग लग गई। इस घटन में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि कुर्ला के कोहिनूर सिटी के प्रीमियर कंपाउंड में स्थित इमारत में आग लगने से परिसर में धुआं भर गया. आग से कुछ लोग विभिन्न मंजिलों पर फंस गए। सभी को इमारत की छत पर लेजाया गया और वहां से बचाया गया। दुर्भाग्य से आग की चपेट में आने से शकुंतला रमानी (70) की मौत हो गई।