Lok Sabha Election 2024: चुनाव प्रचार तो दूर, महाराष्ट्र में सीटों का बंटवारा भी नहीं कर पा रहा पक्ष-विपक्ष, कहां फंसा पेंच?
इसमें एलटीटी-बनारस साप्ताहिक स्पेशल (26 फेरे), एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (52 फेरे), एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल (26 फेरे), एलटीटी-प्रयागराज सुपरफास्ट एसी साप्ताहिक स्पेशल (26 फेरे) और एलटीटी-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष (26 फेरे) ट्रेनें शामिल है। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।एलटीटी-प्रयागराज सुपरफास्ट एसी साप्ताहिक विशेष (26 फेरे)
01045/ 01046 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)-प्रयागराज सुपरफास्ट एसी साप्ताहिक स्पेशल कुल 26 फेरे लगाएगी. 01045 एसी साप्ताहिक स्पेशल 9 अप्रैल से 2 जुलाई (13 फेरे) तक हर मंगलवार को 12:15 बजे एलटीटी से छूटेगी और अगले दिन 11:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं, 01046 एसी साप्ताहिक स्पेशल 10 अप्रैल से 3 जुलाई (13 फेरे) तक हर बुधवार को 18:50 बजे प्रयागराज से रवाना होगी और अगले दिन 16:05 बजे मुंबई एलटीटी पहुंचेगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना और मानिकपुर में है।
एलटीटी-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल (26 फेरे)-
एलटीटी-बनारस साप्ताहिक स्पेशल (26 फेरे)-
एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (52 फेरे)-
एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल (26 फेरे)-