scriptSummer Special Train: मुंबई से यूपी-बिहार के लिए चलेंगी 156 समर स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग | 156 summer special trains will run from Mumbai to UP Bihar check timetable timing route | Patrika News
मुंबई

Summer Special Train: मुंबई से यूपी-बिहार के लिए चलेंगी 156 समर स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग

Summer Special Train Details: मुंबई से उत्तर भारत जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।

मुंबईApr 02, 2024 / 06:33 pm

Dinesh Dubey

summer_special_train.jpg
अगर आप गर्मी की छुट्टियों में गांव जाना चाहते हैं, लेकिन ट्रेन का कन्फर्म टिकट नहीं मिला है। तो टेंशन मत लीजिए। आपके लिए एक अच्छी खबर है। सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने मुंबई से उत्तर भारत के लिए 156 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
मध्य रेलवे ने बताया कि गर्मियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई से बनारस/दानापुर/समस्तीपुर, प्रयागराज/गोरखपुर के बीच 156 समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: चुनाव प्रचार तो दूर, महाराष्ट्र में सीटों का बंटवारा भी नहीं कर पा रहा पक्ष-विपक्ष, कहां फंसा पेंच?

इसमें एलटीटी-बनारस साप्ताहिक स्पेशल (26 फेरे), एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (52 फेरे), एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल (26 फेरे), एलटीटी-प्रयागराज सुपरफास्ट एसी साप्ताहिक स्पेशल (26 फेरे) और एलटीटी-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष (26 फेरे) ट्रेनें शामिल है। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।

एलटीटी-प्रयागराज सुपरफास्ट एसी साप्ताहिक विशेष (26 फेरे)

01045/ 01046 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)-प्रयागराज सुपरफास्ट एसी साप्ताहिक स्पेशल कुल 26 फेरे लगाएगी. 01045 एसी साप्ताहिक स्पेशल 9 अप्रैल से 2 जुलाई (13 फेरे) तक हर मंगलवार को 12:15 बजे एलटीटी से छूटेगी और अगले दिन 11:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं, 01046 एसी साप्ताहिक स्पेशल 10 अप्रैल से 3 जुलाई (13 फेरे) तक हर बुधवार को 18:50 बजे प्रयागराज से रवाना होगी और अगले दिन 16:05 बजे मुंबई एलटीटी पहुंचेगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना और मानिकपुर में है।

एलटीटी-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल (26 फेरे)-
https://twitter.com/nerailwaygkp/status/1775017436045352999?ref_src=twsrc%5Etfw

एलटीटी-बनारस साप्ताहिक स्पेशल (26 फेरे)-

https://twitter.com/nerailwaygkp/status/1775018707535675465?ref_src=twsrc%5Etfw

एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (52 फेरे)-

https://twitter.com/hashtag/CentralRailway?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल (26 फेरे)-

https://twitter.com/hashtag/CentralRailway?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Mumbai / Summer Special Train: मुंबई से यूपी-बिहार के लिए चलेंगी 156 समर स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग

ट्रेंडिंग वीडियो