जेजे अस्पताल के डीएम पेटीट नामक ब्रिटिश कालीन इमारत में अंडरग्राउंड टनल मिली है। यह इमारत करीब 130 साल पुरानी है। वर्तमान में इस भवन में एक नर्सिंग कॉलेज है। अस्पताल प्रशासन ने अंडरग्राउंड टनल मिलने की जानकारी मुंबई शहर प्रशासन को दे दी है।
यह भी पढ़ें
Mumbai: बोतल में मच्छर भरकर कोर्ट पहुंचा गैंगस्टर लकड़ावाला, तलोजा जेल में मांगी मच्छरदानी, याचिका खारिज
जेजे सरकारी अस्पताल परिसर के नियमित निरीक्षण के लिए चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण राठोड नर्सिंग कॉलेज पहुंचे थे। इस दौरान डॉ राठौड़ की नजर नर्सिंग कॉलेज के एक दिवार पर पड़ी तो उन्हें उसके पीछे कुछ होने का संदेह हुआ। राठौड़ ने फिर स्टाफ की मदद से टनल के ऊपर लगे कवर को हटाया तो सबके होश उड़ गए। दरअसल वह दशकों से अनछुए टनल का प्रवेश द्वार था, जिस देखकर सभी हैरान हो गए। बाद में कर्मचारियों की मदद से इसका निरीक्षण भी किया गया और पता चला है कि यह टनल ब्रिटिश काल की है। इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग और स्थानीय प्रशासन को दी गई है। अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी है कि यह टनल डिलीवरी वार्ड या चिल्ड्रेन वॉर्ड हो सकता है। इस अंडरग्राउंड टनल पर अध्ययन के बाद कई अहम जानकारियां सामने आ सकती है, जो अब तक इतिहास के पन्नों में दबे हुए थे।
इस बीच 130 साल पहले बनाये गए इस टनल की खोज अब तक कैसे नहीं हुई? इतने लंबे समय तक किसी को इस टनल की भनक तक नहीं लगी? आखिर अंग्रेजों ने इसका निर्माण क्यों कराया? ऐसे कई सवाल सभी के मन में है। जिसका जवाब आने वाले समय में मिलने की संभावना है।