जानकारी के मुताबिक, कल्याण शहर (Kalyan News) के कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन की सीमा रहने वाली पीड़िता सोमवार शाम से अपने घर से लापता हो गई थी। जब काफी तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिली तो परिजनों ने कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की तो उसका शव मिला।
यह भी पढ़ें
पत्नी ने बॉस से शारीरिक संबंध नहीं बनाया तो इंजीनियर पति ने दिया तीन तलाक
कल्याण पुलिस को मंगलवार सुबह पीड़ित लड़की का शव बापगांव में कब्रिस्तान के पास एक सुनसान जगह पर मिला। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में लग रहा है की लड़की की बेरहमी से हत्या की गई है और हत्या से पहले यौन उत्पीड़न भी किया गया है। मृतक बच्ची के पिता के मुताबिक, बच्ची अपनी मां से पैसे लेकर पास की दुकान पर खाने का सामान लेने गई थी. लेकिन घर नहीं लौटी। वह सोमवार शाम चार बजे से लापता थी। उसका शव आज सुबह कल्याण भिवंडी बॉर्डर पर पडघा पुलिस स्टेशन की सीमा में मिला।
बच्ची के पिता ने इलाके में ही रहने वाले एक शख्स पर शक जताया है। उस शख्स ने एक साल पहले नाबालिग से गंदी हरकत की थी, तब उसके खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस घटना की जांच कर रही है। उधर, इस घटना से इलाके में आक्रोश फ़ैल गया है।