अधिकारियों ने बताया कि बच्ची से हैवानियत करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी विशाल गवली को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें बनायीं गई थी। उसे बुधवार को बुलढाणा जिले के शेगाव से पकड़ा गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक सीसीटीवी में गवली बच्ची को जबरन उठाकर ले जाते दिख रहा है। बताया जा रहा है कि जब पीड़ित बच्ची दुकान से कुछ खाने का सामान लेकर लौट रही थी तो गवली उसे जबरन अपने साथ रिक्शा में ले गया। इस सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने पहले रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया और फिर विशाल गवली को ट्रेस किया।
आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि विशाल गवली शेगाव में है। इसके चलते पुलिस टीम ने जाल बिछाया और उसे शिवाजी चौक के एक सैलून से पकड़ लिया। वह सैलून में शेविंग करवा रहा था, ताकि हुलिया बदलकर अपनी पहचान छिपाना आसान हो सके।
यह भी पढ़ें
13 साल की छात्रा का अपहरण कर रेप, फिर बेरहमी से हत्या, ठाणे में सनसनीखेज वारदात
सूत्रों के मुताबिक विशाल गवली के खिलाफ पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इसमें रेप, रेप की कोशिश, छेड़छाड़ और पॉस्को एक्ट जैसे मामले भी शामिल है। पुलिस ने जब उसकी कुंडली निकाली तो पता चला कि उसने तीन शादियां की हैं। इस जघन्य अपराध में उसकी तीसरी पत्नी भी शामिल बताई जा रही है, जिसके साथ वह रहता है। आरोपी पत्नी एक प्राइवेट बैंक में काम करती है। मृतक बच्ची के पिता के मुताबिक, बच्ची अपनी मां से पैसे लेकर पास की दुकान पर खाने का सामान लेने गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। वह सोमवार शाम चार बजे से लापता थी। उसका शव मंगलवार सुबह कल्याण भिवंडी बॉर्डर पर पडघा पुलिस स्टेशन की सीमा में मिला। इस दिल दहला देने घटना से कल्याण में बदलापुर कांड जैसा आक्रोश फ़ैल रहा है।