इस हफ्ते सिनेमाघरों में राजकुमार रॉव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री’ दस्तक देने को तैयार है। यह एक हॉरर-कॉमेडी जोनर की फिल्म है। रिलीज से पहले ही मूवी अपनी कहानी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। बताया जा रहा है कि अमर कौशिक निर्देशित फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। जिसका वास्ता कर्नाटक के एक गांव से है।
इस बार KBC में देखने को मिलेंगे कई नए बदलाव, यहां जानिए इस बार क्या होगा खास…
कहानी
फिल्म की कहानी है चंदेरी नामक एक कस्बे की। इस कस्बे में एक भूत का काफी आतंक है। लोग इस भूत को स्त्री नाम से बुलाते हैं। यह स्त्री सिर्फ पुरुषों की ही अपनी शिकार बनाती है। अचानक कस्बे से कई पुरुष गायब होने लगते हैं। जिनके बाद में सिर्फ कपड़े ही मिलते हैं। कोई नहीं जानता कि यह क्या हो रहा है? सबके पास अपनी-अपनी कहानियां हैं। डर का माहौल शहर में पसरा हुआ है। घर की दीवारों पर लिख दिया जाता है ‘ओ स्त्री, कल आना’। कस्बे के पुरुष रात को घर से निकलना बंद कर देते हैं। राजकुमार राव फिल्म में कस्बे के एक युवक का किरदार निभा रहे हैं, जो कि एक दर्जी है और हर तरह के लेडिज कपडों के डिजाइन सिल सकता है। इस बीच राजकुमार राव की मुलाकात श्रद्धा कपूर से होती है और वो उनसे प्यार करने लगते हैं, लेकिन इस बीच राजकुमार राव को दोस्तों से पता चलता है कि श्रद्धा कपूर ही ‘स्त्री’ हैं। इसके बाद फिल्म में क्या नया मोड़ आता है यह जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा।
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/nawazuddin-siddiqui-charges-rs-1-for-movie-manto-3333973/" target="_blank" rel="noopener">क्या वाकई में नवाजुद्दीन ने ‘मंटो’ के लिए ली मात्र एक रुपया फीस, यहां जानें सच्चाई