दीपिका पादुकोण खुद को ऐसे रखती हैं फिट, हैडस्टेंड करते हुए फोटो हुई वायरल
कहानी
फिल्म की कहानी में टर्निंग प्वाइंट तब आता है जब संदीप सिंह के साथ एक मैच खेलने के बाद घर वापसी के वक्त हादसा हो जाता है। इस हादसे में संदीप की कमर में गोली लग जाती है जिसके बाद संदीप का कमर के नीचे का हिस्सा काम करना बंद कर देता है। तमाम तरह की शारीरिक समस्याओं का सामना करने के बाद भी संदीप दो साल के बाद ही हॉकी मैदान में वापसी कर लेते हैं। उनकी वापसी इतनी शानदार होती है कि टीम इंडिया को पाकिस्ताम के साथ हॉकी मैच में जीत भी दिलाते हैं। लाइफ में जीत, हार, मौत और जीवन से संघर्ष करने वाले प्लेयर संदीप की कहानी सूरमा है।
सोशल मीडिया पर छा गया था ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था। ट्रेलर को अबतक करीब 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। व्हील चेयर से लेकर अपने पैरों पर खड़े होने वाली संदीप के जीवन की कहानी ‘सूरमा’ को मूवी समीक्षकों ने भी अच्छा रिस्पांस दिया है। फिल्म में दिलजीत ने अपने रोल में ढ़लने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी हैं, वहीं तापसी का भी एक्टिंग शानदार है। ट्रेड एनालिस्ट इस फिल्म को पांच में से 3.5 स्टार्स दे रहे हैं।