
'जवान' ने शुक्रवार को 51वें दिन जबरदस्त कलेक्शन
Box Office Collection: 'जवान' (Jawan) ने शुक्रवार को यानी 27 अक्टूबर को भी अद्भुत कलेक्शन किया है, फिल्म हर दिन खुद को साबित कर रही है शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का क्रेज कम 50 दिन बाद भी कम नहीं हो रहा है अब वीकेंड पर भी लगता है जवान खुद को जवान कर देगी और एक अनोखा रिकॉर्ड बनाएगी। इतने दिन हो चुके हैं पहले लगता था कि जवान नॉर्मल फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर आएगी और फिर चली जाएगी, पर इसने अपने पहले दिन से ही इतिहास रचा है फिल्म का 50 दिन बाद भी थिएटर्स पर टीके रहना खुद में एक गर्व की बात है तो चलिए जानते हैं Sacnilk ने जो शुक्रवार के अर्ली ट्रेड के आंकड़ें जारी किए हैं उसमे फिल्म ने 51वें दिन कैसा कलेक्शन किया है...
जवान ने 51वें दिन भी काटा बवाल (Jawan Box Office Collection Day 51)
शुक्रवार को जवान के Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी कर दिए है फिल्म की कमाई में परिवर्तन तो आया है पर वह अचछा हुआ है फिल्म ने रिलीज के 50 दिनों में 639.75 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है और 51वें दिन शुक्रवार को जवान 20 लाख की कमाई कर गई है। जवान ने वर्ल्डवाइड 1146 करोड़ का शानदार जलवा दिखाकर ये आंकड़ा अपने नाम किया है।
शाहरुख खान की फिल्म डंकी (Dunki) 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी उससे पहले उसका टीजर 12 नवंबर को टाइगर 3 की रिलीज के साथ दिखाया जाएगा। वहीं, जवान 5 दिन बाद बॉक्स ऑफिस को अलविदा कहने वाली है।
Published on:
27 Oct 2023 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमूवी रिव्यू
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
