सारागढ़ी युद्ध पर आधारित फिल्म केसरी में एक आर्मी पोस्ट पर 21 सिख तैनात थे, जिनका नेतृत्व हवलदार ईशर सिंह ने किया। इस युद्ध में दस हजार अफगानों ने 21 सिखों पर हमला कर दिया था। इन 21 सिखों ने मिलकर उन हजारों अफगानों का बहादुरी से मुकाबला किया। केसरी में अक्षय, हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभा रहे हैं। इसमें परिणीति चोपड़ा भी उनके साथ नजर आ रही हैं।
पत्रिका व्यू फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी लंबा था। अक्षय कुमार के किरदार ईशर सिंह के अलाव कोई कैरेक्टर फिल्म में खास नजर नहीं आया। फिल्म का सेकंड पार्ट जबरदस्त है।
कुल मिलाकर पत्रिका की ओर से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार्स दिए जाते हैं। हालांकि आने वाले वक्त में पता चलेगा की बड़े-पर्दे पर फिल्म कितनी सफल साबित होती है।