मूवी रिव्यू

Kabir Singh Movie Review: एक सनकी सर्जन की अनोखी प्रेम कहानी है कबीर सिंह, देखने से पहले जानिए कैसी है फिल्म

फिल्म में Shahid Kapoor की दिखी जबरदस्त एक्टिंग।

Jun 21, 2019 / 10:09 am

Preeti Khushwaha

Shahid Kapoor

बॉलीवुड के क्यूट एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ आज यानी 21 जून को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में शाहिद के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अहम रोल में हैं। ‘कबीर सिंह’ तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक है। रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशक संदीप वांगा ने किया है। आइए जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी….

निर्देशक- संदीप वांगा
कलाकार- शाहिद कपूर,कियारा आडवाणी, सोहम मजूमदार, कामिनी कौशल, सुरेश ओबेरॉय
स्टार्स – 3.5

‘कबीर सिंह’ कहानी:
कबीर सिंह एक मेडिकल स्टूडेंट की कहानी है। शाहिद एक मेडिकल स्टूडेंट का किरदार निभा रहे हैं, जो बाद में डॉक्टर बन जाता है। ब्रेकअप होने के वजह से उसे एल्कॉहल की लत जाती है। साथ ही उसे बहुत गुस्सा भी आता है और वो इस पर कंट्रोल नहीं कर पाता है। प्यार में विफल होने के कारण कबीर शराबी बन जाता है। और ये सब हरकतें करना लगता है। फिल्म में शाहिद कपूर को प्यार में पागल प्रेमी के तौर पर दिखाया गया है। वह अपनी प्रेमिका की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पाता है और इस वजह से वह नशे में डूब जाता है।

फर्स्ट डे कर सकती है इनते करोड़ की कमाई
ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि फिल्म ‘कबीर सिंह’ पहले दिन 10-12 करोड़ रूपए तक कमा सकती है। वैसे फिल्म का बजट 30 करोड़ रूपए बताया जा रहा है और बजट के अकॉर्डिंग पहले दिन की कमाई का जो अनुमान लगाया जा रहा है वो अच्छा है। ‘कबीर सिंह’ के लिए सिनेमाघरों में पहले से बनी सलमान खान की ‘भारत’ एक चुनौती के रूप में है। 5 जून को रिलीज हुई भारत का अभी तक बॉक्स ऑफिस पर दबदबा है।

 

Shahid Kapoor


पत्रिका व्यू:

फिल्म में शाहिद कपूर की दिखी जबरदस्त एक्टिंग।

ये एक सनकी प्रेमी की प्रेम कहानी है, जो काफी अलग है।

फिल्म में कियारा आडवाणी की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है।

फिल्म के गानों भी पसंद किए जा रहे हैं।

कुल मिलाकर पत्रिका एंटरटेंमेंट की ओर से इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार्स दिए जा सकते

Hindi News / Entertainment / Movie Review / Kabir Singh Movie Review: एक सनकी सर्जन की अनोखी प्रेम कहानी है कबीर सिंह, देखने से पहले जानिए कैसी है फिल्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.