यह भी पढ़ें
Sky Force Review: भारतीय वायु सेना के पायलटों की वीरता और बलिदान को सलाम करती है ‘स्काई फोर्स’
एक्शन से भरपूर सीक्वेंस से लेकर उनके बेपरवाह स्वैग तक, ये उनकी अब तक की सबसे शानदार परफॉर्मेंस में से एक है। ‘कबीर सिंह’ के फैंस को उनका ये नया अवतार ज़रूर पसंद आएगा, जिसमें जबरदस्त एनर्जी और मास अपील है।कैसी है एक्टिंग और डायरेक्शन

मजेदार हैं मूवी के गाने
और फिर आता है ‘भसड़ मचा’! ये गाना सिनेमाघरों में दर्शकों को झूमने पर मजबूर करता है। एनर्जी से भरपूर ये ट्रैक फिल्म के रोमांच को और बढ़ा देता है। ये फिल्म एक परफेक्ट पैकेज है-एक्शन, ड्रामा और मिस्ट्री से भरपूर, जो पूरी तरह मनोरंजन करती है। शाहिद कपूर की बेहतरीन परफॉर्मेंस इसे देखने लायक बनाती है, लेकिन पूरी फिल्म ही एक मास्टरपीस है। यह भी पढ़ें
Azaad Review: दिल को छू जाती है अजय देवगन, राशा और अमन की ‘आजाद’, पढ़ें मूवी रिव्यू
क्यों देखें देवा?

ये आपके साथ सकारात्मक या नकारात्मक रूप से गूंज सकता है; ये पूरी तरह से आपकी पसंद पर निर्भर है। लेकिन एक थ्रिलर के रूप में ये निश्चित रूप से रोमांच पैदा करता है।