मूवी रिव्यू

सोमवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: जवान का 40वें दिन तक 636.85 करोड़ का तूफान, मिशन रानीगंज की लगी लंका

Jawan Box Office Collection Day 40: जवान का तूफान अभी भी जारी है। अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज की कमाई ने मेकर्स का दिल तोड़ दिया है।

Oct 16, 2023 / 08:20 pm

Krishna Pandey

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ 40वें दिन यानी मंडे को 1 करोड़ का बिजनेस करेगी

Box Office collection Report Monday: ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज हुई थी और अब इसे पर्दे पर आए 40 दिन हो चुके हैं। चालीस दिन बाद भी फिल्म न सिर्फ वीकेंड्स पर बल्कि वर्किंग डेज पर भी अच्छा कारोबार कर रही है।
शाहरुख खान की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रविवार को यानी रिलीज के 39वें दिन भी 2.11 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं अब ‘जवान’ के 40वें का कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ 40वें दिन यानी मंडे को 1 करोड़ का बिजनेस करेगी और इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 636.85 करोड़ हो जाएगा। बता दें कि वर्ल्डवाइड भी ‘जवान’ ने 1132.13 करोड़ कमा लिए हैं।
यह भी पढ़ें

Kulhad Pizza Couple: कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर चर्चाओं में, जानें इस बार क्यों मचा बवाल

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फुकरे 3’ कौ नैशनल सिनेमा डे पर जबरदस्त फायदा मिला। फिल्म ने 5.1 करोड़ की कमाई शुक्रवार को की जो छठे दिन की कमाई से भी अधिक थी। वहीं रविवार को भी ‘फुकरे 3’ ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया है और इसने 2.30 करोड़ रुपये की कमाई की है।

10 दिनों में ‘मिशन रानीगंज’ ने 27.93 करोड़ रुपये की कमाई
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे रविवार को यानी 10वें दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। 10 दिनों में इस फिल्म ने 27.93 करोड़ रुपये की कमाई इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कर डाली है। हालांकि, इस फिल्म को अभी अपने बजट तक पहुंचने में काफी वक्त है। कहा जा रहा है कि फिल्म 55 करोड़ रुपये की लागत में तैयार हुई है। यानी फिल्म इस वक्त अपनी बजट के लगभग आधी से थोड़ी ही ऊपर पहुंच पाई है।

Hindi News / Entertainment / Movie Review / सोमवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: जवान का 40वें दिन तक 636.85 करोड़ का तूफान, मिशन रानीगंज की लगी लंका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.