डायरेक्शन:
फिल्म के डायरेक्टर जेम्स वॉन ने बेहद रोमांचक कहानी के माध्यम से समंदर में बढ़ रहे प्रदूषण के मुद्दे को छुआ है और लोगों को संदेश देने की कोशिश की है। जेम्स ने कहानी को रोमांचक तरीके से फिल्माया है। फिल्म में सीन इतने जबरदस्त हैं कि आप कुर्सी नहीं छोड़ पाएंगे।
कहानी:
फिल्म की कहानी समुद्र के इर्द गिर्द घूमती है। अमरीका में एक लाइट हाऊस का रखवाला थॉमस एक दिन समंदर में आए एक तूफान के दौरान समंदर के एक राज्य अटलांटिस की मल्लिका अटलाना की जान बचाता है, जो अपने देश से भाग कर आई है। दोनों में प्यार हो जाता है और उनके एक बेटे आर्थर का जन्म होता है। उनके बेटे आर्थर के पास समुद्री जीव-जंतुओं से बात करने की ताकत है। कुछ समय बाद अटलांटिस के राजा को अटलाना की खबर लग जाती है और वह उसे गिरफ्तार करने सैनिक भेजता है। ऐसे में अपने बेटे और पति की हिफाजत की खातिर अटलाना अपने देश लौट जाती है। वह अपने बेटे की जिम्मेदारी अपने खास सलाहकार वुल्को को देकर जाती है।
क्यों देखें:
यह फिल्म 3डी में है। ऐसे में इसके एक्शन सीन जबदस्त है। खासकर समंदर में लड़ाई के सीन बेहद दिलचस्प लगते हैं। फिल्म देखते वक्त आपको लगेगा कि आप समंदर की रोमांचक दुनिया में पहुंच गए हैं।