जोनर-अडवेंचर,ऐक्शन,ड्रामा
टाइम- 2 घंटा 8 मिनट
स्टार्स- 3.5/5
इस हफ्ते हॉलीवुड फिल्म Aladin ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इस फिल्म को लेकर बच्चों में खास रुझान है। बचपन में सभी ने अलादीन और उसके चिराग की कहानी सुनी हुई है। चलिए आज आपको बताते हैं क्या है रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी और कैसा है रिव्यू।
कहानी
एक गरीब लड़का जो बड़ी मुश्किल से अपना गुजारा करता है उसे अपने राज्य की राजकुमारी जैसमिन से प्यार हो जाता है। लेकिन प्यार के इस रास्ते में शैतान वजीर जफर और सुल्तान सलाहकार लगातार मुश्किलें खड़ी करते हैं। वे जैसमिन को पाने के लिए अलादीन के सामने जादुई चिराग और जिनी को लाने की शर्त रख देते हैं। इस जिन की खास बात यह होती है कि वह किसी भी व्यक्ति ही तीन इच्छाएं पूरी कर सकता है।
रिव्यू
फिल्म में शानदार वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। कलाकारों की कैमस्ट्री और एक्टिंग शानदार है। विल स्मिथ की मौजूदगी फिल्म को और भी रोचक बनाती है। कुल मिलाकर मनोरंजन की दृष्टि से यह एक शानदार फिल्म है।