17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG 2 Review: अक्षय की ओएमजी से सेक्स एजुकेशन पर छिड़ेगी नई चर्चा! टीम ने किया साहसिक काम

OMG 2 Review: फिल्म से सेक्स एजुकेशन पर बातचीत शुरू होगी। इस महत्वपूर्ण मुद्दे को चर्चा में लाने के लिए टीम बधाई की पात्र है।  

3 min read
Google source verification

image

Rizwan Pundeer

Aug 10, 2023

omg

OMG 2 में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं।

डायरेक्टर: अमित राय
एक्टर: अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम, पवन मल्होत्रा, गोविंद नामदेव, अरुण गोविल, बृजेन्द्र काला
स्टार्स: 3.5 /5

11 साल पहले साल 2012 में फिल्म 'OMG - ओह माय गॉड !' समाज में एक बदलाव लेकर आयी थी। बहुत कम ऐसा होता है जहाँ किसी फिल्म का सीक्वल उतनी सफलता प्राप्त कर सकें जितना उस फिल्म के प्रीक्वेल ने सफलता बटोरी हो। लेकिन 'OMG 2' ने ऐसा कर दिखाया है। फिल्म के पहले पार्ट की वजह से फिल्म को लेकर बहुत उम्मीदें थी और आज जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी है तो सेक्स एजुकेशन के टॉपिक को लेकर बनायीं गयी यह फिल्म ने साबित कर दिया है की ऑडियंस का इंतजार व्यर्थ नहीं गया है।

कांति शऱण मुदल की कहानी है OMG 2
'OMG 2' कांति शरण मुद्गल की कहानी है जो अपने परिवार के साथ सादा जीवन बिता रहा होता है और जो भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त होता है। उसके बेटे विवेक को अनैतिक आचरण की वजह से उसके स्कूल से बाहर कर दिया जाता है। यह हादसा उनके पूरे परिवार को सदमे में डाल देता है पर जब कांति को पता चलता है इसमें उसके बेटे की कोई गलती नहीं तो वह अपने बेटे की शान वापिस लाने के लिए , देश की शिक्षा प्रणाली के खिलाफ केस लड़ता है जिसमे वह स्कूल को कटघरे तक लेकर आता है। इस महायुद्ध में भगवान शिव के अवतार में आये अक्षय कुमार उसकी मदद करते है और उसको सही मार्ग पर अग्रसर होने की शिक्षा देते है।

फिल्म सेक्स एजुकेशन को हमारी शिक्षा प्रणाली का एक अहम हिस्सा बनाने की बात करती है। कैसे आज भी सेक्स शब्द को भद्दा माना जाता है और उसके बारे में बात नहीं की जाती। इस बात को दर्शाते हुए इस फिल्म के माध्यम से सन्देश दिया गया है कि हमें सेक्स एजुकेशन को भी उतना ही नार्मल ट्रीट करना चाहिए जितना हम बाकी मुद्दों को करते हैं। इसके साथ साथ फिल्म हमें भगवान पर पूरा विश्वास रखने का पैगाम देती है।


भगवान शिव के दूत बने अक्षय कुमार ने एक और फिल्म को अपनी हिट फिल्म की लिस्ट में जोड़ लिया है। कई बार तो उन्हें देखकर ऐसा लगता है मानो स्वयं भगवान शिव हमसे बात कर रहे हो। पंकज त्रिपाठी को आप कोई भी रोल दे दो , वह बहुत आसानी से उसे अपना बना लेते है। फिल्म में अक्षय और पंकज त्रिपाठी की केमिस्ट्री जान डालती है। इसके साथ साथ यामी गौतम ने एक वकील के रूप में बेहद शानदार परफॉरमेंस दी है। फिल्म में पवन मल्होत्रा, अरुण गोविल, गोविन्द नामदेव और बृजेन्द्र काला सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे है और इन सभी ने अपनी परफॉरमेंस से फिल्म को बेहतर ही किया है।

फिल्म की कहानी को हम फिल्म की जान कहेंगे. लेखक और डायरेक्टर अमित राय ने बहुत ख़ूबसूरती के साथ अपना सन्देश लोगों तक पहुंचाया है। फिल्म का म्यूजिक मानो फिल्म के लिए ही बना है।ऊंची ऊंची वादी और हर हर महादेव पहले से ही लोगों की ज़ुबान पर है। फिल्म के डायलाग फिल्म को और भी शानदार बनाते हैं।

हम पूरी टीम को शाबाशी देंगे जिन्होंने हमारे समाज के लिए इस मुद्दे पर चर्चा करने की बात को शुरू किया। हम आशा करते है इस फिल्म के बाद से सेक्स एजुकेशन अब एक टैबू टॉपिक नहीं रह जायेगा। हर स्कूल में इस मुद्दे को लेकर अब बात भी की जाएगी और बच्चो को इसके बारे में सही शिक्षा भी दी जायेगी।