निर्देशक: प्रशांत नील
स्टार कास्ट: यश, श्रीनिधि, अनंतनाग, तमन्ना भाटिया
स्टार्स: 3/5
कहानी: फिल्म ‘बाहुबली’ ने पूरी दुनिया में साउथ सिनेमा को एक अलज पहचान दिलाई है। वहीं कुछ दिनों पहले साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ ने भी बॉक्स आॅफिस पर धमाकेदार एंट्री की है। वहीं इस हफ्ते रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर वन’ भी 21 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म मलयालम, तमिल, तेलुगू, हिंदी के अलावा चीनी और जापानी भाषाओं में भी बनाया गया है। इस फिल्म का यानी ‘केजीफ’ का पूरा नाम ‘कोलार गोल्ड फील्ड्स’। कर्नाटक का कोलार जिला सोने की खदानों के लिए जाना जाता है। इन्हीं खदानों के इर्द-गिर्द बुनी गई है फिल्म केजीएफ की कहानी। अंडरवर्ल्ड भी इस विषय का एक हिस्सा है। KGF में बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय का भी एक स्पेशल सॉन्ग डाला गया है। इस वजह से भी फिल्म दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रखी है। ऐसे में दर्शक ये फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। बता दें कि इन दृश्यों को प्रभावी बनाने के लिए सेट पर सचमुच तापमान काफी बढ़ा दिया गया था ताकि कलाकारों के चेहरे पर गर्मी और उमस से परेशान मजदूरों वाले भाव आएं।
पत्रिका व्यू
फिल्म में सोने की खदान में फिल्माए गए दृश्य बेहद प्रभावी लगे हैं।
फिल्म में एक्टर यश ने जबरदस्त एक्टिंग की है।
फिल्म में तमन्ना भाटिया की एक्टिंग की तारीफ हो रही है।
यह एक एक्शन थ्रिलर मूवी है।
फिल्म में मौनी रॉय के आइम नंबर को काफी पसंद किया जा रहा है।