ये है पूरी घटना
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महुआ थाना क्षेत्र के करसड़ा गांव में ग्रामीणों ने नवरात्र में माता का दरबार सजाया था। नवरात्र के समापन पर बुधवार को गांव के लोग प्रतिमा विसर्जन के लिए चंबल नदी के ग्राम पंचायत रायपुर-खुर्द घाट पर ले गए। जिनमें 31 साल का शैलेन्द्र नरवरिया भी था। प्रतिमा को विसर्जित करने के बाद शैलेन्द्र नदी में नहा रहा था इसी दौरान वो गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख नदी के किनारे खड़े लोगों में हड़कंप मच गया। तुरंत लोग मदद के लिए चिल्लाए और दो तीन युवक उसे बचाने के लिए भी नदी में कूदे लेकिन तब तक शैलेन्द्र गहरे पानी में समा चुका था। काफी प्रयास के बाद भी जब शैलेन्द्र का कहीं पता नहीं चला जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और नदी में नाव चलाने वाले स्थानीय लोगों की मदद से नदी में सर्चिंग अभियान चलाया लेकिन बुधवार शाम को अंधेरा होने तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई।
देखें वीडियो-
गुरुवार को फिर होगी सर्चिंग
बुधवार को अंधेरा होने के कारण पुलिस ने सर्चिंग रोक दी। पुलिस का कहना है कि गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम बुलाकर नदी में सर्चिंग की जाएगी। वहीं इस घटना से शैलेन्द्र के परिवार में मातम पसर गया है। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और हर कोई घटना से हैरान है।