मोरेना

एक करोड़ 30 लाख की लागत से महिला पार्क बनकर तैयार

बदहाल हो गया था एमएस रोड स्थित गांधी पार्क, अब बदल गई सूरत
– अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी बोले: महिला और बच्चे के लिए देंगे सुरक्षित माहौल

मोरेनाJan 15, 2025 / 10:08 am

Ashok Sharma

मुरैना. जौरा नगर के एमएस रोड स्थित गांधी पार्क दशकों से बदहाल स्थिति में था। इस पार्क में सिर्फ हरी घास को छोडकऱ खेलकूद जैसे कोई साधन तो छोडि़ए, बैठने के लिए सिटिंग एरिया तक नहीं था। लेकिन नगर पालिका ने इस पार्क के कायाकल्प करने की योजना तैयार कर उसे महिला पार्क का नाम दिया।
नगर पालिका ने एक करोड़ 30 लाख के बजट से पार्क विकसित करने की दिशा में कार्य शुरू किया। वर्तमान में निर्माण एजेंसी ने न सिर्फ पार्क का पूरा स्ट्रक्चर व फ्लोरिंग का कार्य को अंतिम रूप दिया है, बल्कि मेन गेट लगाकर पार्क को आकर्षक लुक दिया जा रहा है। इसके अलावा बाउंड्रीवॉल की फिनिशिंग के लिए पुट्टी कराकर कलर पेंट भी करा दिया है। पार्क के अंदर आकर्षकता बढ़ाने के लिए अब सिर्फ पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं तथा खेलकूद व व्यायाम के साधन
जुटाए जा रहे हैं। फिनिशिंग व लाइट फिटिंग का कार्य पूरा होने के बाद एक माह में महिला पार्क जन सुविधा के लिए सुलभ करा दिया जाएगा।

Hindi News / Morena / एक करोड़ 30 लाख की लागत से महिला पार्क बनकर तैयार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.