मुरैना. शहर की पीपल वाली माता के पास सिग्नल बस्ती में झोलाछाप ने महिला को जैसे ही इंजेक्शन लगाया तो वह बेहोश हो गई। उसके झोलाछाप के हाथ पैर फूल गए। उधर पीडि़त पक्ष ने सिटी कोतवाली थाने फोन कर दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सावित्री (50) पत्नी रामनिवास कुशवाह निवासी तुस्सीपुरा के घुटने में दर्द था। बेटे छोटू व संजू कुशवाह को पता चला कि सिग्नल बस्ती में हरी सेंगर घुटने के दर्द का इलाज करते हैं, इसलिए वह मां को मंगलवार की दोपहर में वहां लेकर पहुंचे। हरी सेंगर ने जैसे ही सावित्री को इंजेक्शन लगाया, तभी वह बेहोश हो गई। महिला के बेटे संजू कुशवाह ने सिटी कोतवाली पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस उप निरीक्षक शिवम चौहान, सहायक उप निरीक्षक जे पी शर्मा, प्रधान आरक्षक संतोष कटारे मौके पर पहुंचे और बेहोशी की हालत में पड़ी महिला को जिला अस्पताल पहुंचवाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया। हालांकि ग्वालियर में महिला को रिलीव मिल गया है। पीडि़त पक्ष के साथ कांग्रेस नेत्री रंजेश कुशवाह भी मौके पर पहुंची और पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा। पुलिस पीडि़त पक्ष के आवेदन का इंतजार कर रही है। पीडि़त महिला के पुत्र संजू कुशवाह का कहना हैं कि हमारा चिकित्सक से कोई विवाद नहीं था, हमको पता चला तो मां का इलाज कराने गए थे, ग्वालियर में भर्ती हैं, अब मां को आराम मिल गया है। झोलाछाप बोले: मकान के विवाद को लेकर बनाई गई कहानी झोलाछाप हरी सेंगर ने बताया कि मकान के विवाद के चलते महिला को लाकर झूठी कहानी बनाई जा रही है। जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि सारे चेकअप कर लिए हैं, स्थिति नॉर्मल है। कहीं कोई परेशानी वाली बात नहीं हैं। जबकि बीमार महिला के पुत्र संजू कुशवाह का कहना है कि मकान वाला कोई विवाद नहीं हैं, हमको पता चला कि हरी सेंगर के यहां घुटने के दर्द का इलाज करता है, इसलिए मां को लेकर उसके पास गए थे, वहां इंजेक्शन लगाते ही मां बेहोश हो गई। जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया। वहां हालत में पहले से सुधार है। कथन
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Morena / झोलाछाप के इंजेक्शन लगाते ही बेहोश हुई महिला, ग्वालियर रेफर