मोरेना

कार को बचाने के चलते छौंदा पुल की रैलिंग से टकराया ट्रक, आठ घंटे तक रहा ट्रैफिक जाम

– छह किमी से अधिक लंबी लाइन लगी वाहनों की, जाम में फंसे दर्जनों वाहन, ठंड में परेशान हुए यात्री
– जाम मेंं फंसे वाहनों से भी टैक्स वसूला छौंदा टोल पर

मोरेनाDec 22, 2024 / 03:56 pm

Ashok Sharma

https://videopress.com/v/6qODFwd9?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true
मुरैना. नेशनल हाइवे क्रमांक 44 छौंदा पुल पर कार को बचाने के चलते ट्रक (कंटेनर) पुल की रैलिंग से भिड़ गया जिससे उसका टायर फट गया और बीच सडक़ पर ट्रक कमानी (पट्टा) टूट गया। घटना शनिवार की सुबह चार बजे की है। उसके बाद हाइवे पर जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एन एल 01 ए सी 8341 आगरा से ग्वालियर की तरफ जा रहा था। सुबह चार बजे छौंदा पुल से गुजर रहा था तभी अचानक चालक ने कार को ट्रक के आगे मोड़ दिया। उस कार को बचाने के चलते ट्रक पुल की रैलिंग से टकरा जिससे टायर फट गया और उसकी कमानी टूट गया और ट्रक वहीं पर खड़ा रह गया। इसके चलते हाइवे पर जाम लग गया। स्थिति यह बन गई कि छौंदा पुल से आरटीओ चेकपोस्ट से आगे तक छह किमी से अधिक दूरी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। सुबह 11 बजे जाम खुलने लगा था फिर भी वाहनों की कतार नहर से छौंदा पुल तक लगी रही जो दोपहर बारह बजे सामान्य हो सकी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Morena / कार को बचाने के चलते छौंदा पुल की रैलिंग से टकराया ट्रक, आठ घंटे तक रहा ट्रैफिक जाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.