बताया जा रहा है कि कुतवार के रहने वाले हरेंद्र पैसे को लेकर आए दिन अपने बुजुर्ग माता-पिता से लड़ता-झगड़ता रहता था। मंगलवार रात को भी हरेंद्र ने अपने माता – पिता के सामने पैसों की डिमांड रखी थी। उन्होंने पैसे देने से मना किया तो हरेंद्र विवाद शुरु कर दिया। हालांकि, कुछ देर बाद विवाद शांत हो गया और माता-पिता अपने कमरे में जाकर सो गए। उसी दौरान आरोपी ने बुजुर्ग दंपती पर लोहे की राड से हमला कर दिया। लगातार हमला करने से बुजुर्ग दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- Madhavi Raje Scindia Death : ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस मामले की जंच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी जैसे ही हरेंद्र के छोटे भाई पंकज किसी ने दी तो वह मौके पर पहुंचा। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसने बुजुर्ग दंपती के शव को कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम कराया। हत्याकांड के आरोपी हरेंद्र को माता बसिया थाना पुलिस खोज रही है। पुलिस का मानना है कि वह जल्दी गिरफ्त में होगा।