मोरेना

एहरोली रपटे पर आया पानी, वृद्ध महिला बही, ग्रामीणों ने बचाया

– इधर…. आसन नदी के भटपुरा पर रपटे पर जान जोखिम में डालकर निकल रहे ग्रामीण
– लगातार बारिश के चलते जिले के डेम हुए फुल, जनजीवन प्रभावित

मोरेनाSep 11, 2024 / 01:10 pm

Ashok Sharma

मुरैना. लगातार हो रही बारिश के चलते आसन व क्वारी नदी उफान पर है। मंगलवार को क्वारी नदी के एहरोली रपटे से निकलते समय खिड़ौरा गांव की एक वृद्ध महिला पानी के तेज बहाव में पुल से नीचे बह गई लेकिन वही से निकल रहे ग्रामीणों ने उसको पकडकऱ खींच लिया, जिससे वह बच गई।
पिछले कुछ दिन हो रही बारिश से अंचल की नदियां उफान पर हैं। आसन नदी व क्वारी नदी के कई रास्तों पर बने रपटों के ऊपर दो से तीन फीट तक पानी चल रहा है जिसके चलते कई गांवों के रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। रपटों पर पानी आने के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर रपटा पार कर रहे हैं। मंगलवार को कुछ रपटो की तस्वीर सामने आई जिसमें ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। क्वारी नदी के एहरोली, बागचीनी, सेंथरी रपटों के ऊपर पानी चल रहा है। एहरोली रपटे से निकल रही खिड़ौरा गांव की वृद्ध महिला को ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बचाया जा सका है। वहीं आसन नदी के भटपुरा रपटे से ग्रामीण रपटे से ट्रैक्टर निकालते दिखाई दे रहे हैं। प्रशासन लगातार निर्देश जारी कर रहा है कि रपटों पर बोर्ड लगाएं, अधिकारी कर्मचारियों को तैनात करें लेकिन रपटों पर बिना रोकटोक लोग इधर से उधर पैदल व वाहनों से निकल रहे हैं।

Hindi News / Morena / एहरोली रपटे पर आया पानी, वृद्ध महिला बही, ग्रामीणों ने बचाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.