मुरैना. दिल्ली में संसद घेराव के लिए गए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच दिल्ली में मारपीट हुई, लौटते समय मुरैना हाइवे पर ग्वालियर के लोगों पर हमला कर दिया। आधा सैकड़ा लोग लाठी, डंडे व बंदूक पिस्टल लहराते हुए आए और बस के कांच फोड़ दिए। बस सवार लोगों ने सीट के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। हमलावरों ने चार पांच फायर भी किए गए। हाइवे पर जाम भी लगा। लेकिन सूचना मिलने पर सबसे पहले यातायात थाना प्रभारी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को सम्हाला। यूथ कांग्रेंस का सोमवार को संसद घेराव का कार्यक्रम था। उसी कार्यक्रम में शामिल होने मुरैना व ग्वालियर के यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी गए थे। दिल्ली में रात को ग्वालियर के कुछ लोग मुरैना के अनिल गुर्जर के कक्ष पर पहुंचे और किबाड़ खटखटाया, इसी बात पर मारपीट हो गई। मुरैना के कार्यकर्ताओं ने ग्वालियर के एक कार्यकर्ता की मारपीट कर दी। सुबह होने पर ग्वालियर के लोगों ने मुरैना के अनिल गुर्जर से मांफी भी मांग ली थी लेकिन दिल्ली से लौटते समय मुरैना में अंबाह बाइपास के पास हाइवे पर सोमवार की शाम 7:45 बजे आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने पहले मुरैना की बस को घेर लिया, जब उन्होंने देखा कि ये तो मुरैना के ही लोग हैं, इसलिए उसको छोडकऱ पीछे आ रही ग्वालियर की बस को घेर लिया और उस पर टूट पड़े। बस के चारों तरफ से कांच पूरे फोड़ दिए। उसमें सवार कुछ लोगों के कांच लगने से हल्की चोट भी आई हैं। तोडफ़ोड़ करके लोग वहां से भाग गए। बस बीच सडक़ पर खड़ी थी इसलिए वहां जाम लग गया। सूचना मिलने पर यातायात, सिविल लाइन व स्टेशन रोड थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा और स्थिति को सम्हाला। कथन
शहर की खबरें:
Hindi News / Morena / दिल्ली में मारपीट, लौटते समय मुरैना हाइवे पर किया हमला, बस के कांच फोड़े, की फायरिंग