मोरेना

ग्रामीण हैरान, बिना बारिश के ही घरों के बाहर कैसे भरा पानी

साफ-सफाई की समस्या और बीमारियोंं की भी आशंका

मोरेनाJul 24, 2020 / 11:07 pm

rishi jaiswal

ग्रामीण हैरान, बिना बारिश के ही घरों के बाहर कैसे भरा पानी

अंबाह. ग्राम पंचायत तुतवास के गांव खांदकापुरा में तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर गांव तक पहुंच रहा है। तालाब के गंदे पानी से गांव के रास्ते भी बंद हो रहे हैं और लोगों के निस्तार की जमीन भी डूब में आ रही है। सरकारी बोर तक गंदे पानी में डूब रहे हैं। गंदे पानी की समस्या से लोगों को आने-जाने में परेशानी है, साफ-सफाई की समस्या और बीमारियोंं की भी आशंका बढ़ गई है।
तालाब का पानी ओवरफ्लो होने से साथ लगती गलियों में भरा हुआ है। कुछ ग्रामीणों के मकानों में तो पानी भी घुस जाता है। गांव के हरी तोमर ने बताया कि बारिश होते ही गांव की गलियां पूरी तरह से पानी से भर जाती हैं। शिवराम सिंह तोमर के अनुसार गांव की गली में पानी भरा होने से ग्रामीणों को अपने मकानों के अंदर-बाहर जाने में परेशानी होती है। पानी से जबरदस्त बदबू आती है। इसके बीच निवास करना ग्रामीणों की मजबूरी बन गया है। कई बार तो तालाब से सांप-बिच्छू निकलकर उनके घरों में घुस जाते हैं। गांव के श्यामवीर, भुल्लन व अरविंद ने बताया कि मकानों के साथ पानी जमा होने से नींव कमजोर पड़ चुकी हैं। कुछ ग्रामीणों के मकानों की दीवारों में दरारें भी आ चुकी हैं। इससे हादसे की आशंका दिन-रात बनी रहती है। हरीश ने कहा कि दूषित पानी के चलते महामारी फैलने का डर भी बना हुआ है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत और अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या के निदान पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पूर्व सरपंच नत्थीलाल उपाध्याय ने कहा कि तालाब के पानी की निकासी के लिए काफी बार प्रयास किया गया, लेकिन गांव के ही कुछ लोग हर बार रोड़ा अटका देते हैं। इसी के चलते अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
ग्राम पंचायत तुतवास के खांदकापुरा गांव में ंजो तालाब है उसमें पानी की निकासी न होने से ओवरफ्लो हो जाता है। प्रशासन ने इस समस्या के समाधान के लिए कई बार पहल की, लेकिन नाला निकालने में कोई सहयोग नहीं करता। पिछले वर्ष भी वहां प्रशासन ने जल निकासी के लिए गांव वालों से बात की लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ। इसलिए बारिश होने पर नाला ओवरफ्लो होता है।
विकास भदौरिया, नायब तहसीलदार, अंबाह

Hindi News / Morena / ग्रामीण हैरान, बिना बारिश के ही घरों के बाहर कैसे भरा पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.