खेड़ा मेवदा पंचायत में निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल, नियम विरुद्ध हो रहा आहरण
– कुछ भुगतान सरपंच तो कुछ सचिव के हस्ताक्षर से हुए, नियम में दोनों के संयुक्त हस्ताक्षर से होना चाहिए आहरण
– ग्रामीण बोले: काली गिट्टी की जगह डाली जा रही सीसी में सफेद गिट्टी, शिकायत की तो सरपंच ने बुलाई पुलिस
मुरैना. जनपद पंचायत मुरैना की ग्र्राम पंचायत खेड़ा मेवदा में सरपंच व सचिव की सांठगांठ से घटिया स्तर का निर्माण कार्य हो रहा है। निर्माण को लेकर नियम विरुद्ध आहरण हो रहा है। ग्रामीणों ने पंचायत में हो रहे घटिया निर्माण पर सवाल खड़े किए हैं। ग्रामीणों ने शिकायत की तो सरपंच पति ने दलित उत्पीडऩ का मामला दर्ज कराने की धमकी दी और मौके पर पुलिस को बुला लिया। ग्राम पंचायत खेड़ा मेवदा में गिट्टी, सीमेंट सहित अन्य सामग्री खरीदी के नाम पर कुछ बिल सरपंच तो कुछ सचिव के नाम से लगाए गए हैं। जबकि बिल पर संयुक्त हस्ताक्षर होना चाहिए। 19 सितंबर को अवंतिका कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम 53 लाख 8 हजार की राशि का बिल साइड पर ऑनलाइन सम्मिट किया गया है, उस पर सिर्फ सेकेट्री की सील व हस्ताक्षर हो रहे हैं, वहीं 20 अक्टूबर को मैं. साहब सिंह एंड ब्रदर्स के नाम 40 लाख का बिल सम्मिट किया है, उस पर सिर्फ सरपंच के हस्ताक्षर हो रहे हैं। इस तरह के अन्य बिल भी पंचायत दर्पण की साइड पर अपलोड हो चुके हैं। यहां उन बिलों को अपलोड किया जाता है, जिनका भुगतान हो चुका होता है। सीसी रोड निर्माण में सफेद गिट्टी नहीं लगाई जाती है फिर बिल लगाए गए हैं। वहीं बरी का पुरा में 15 वे वित्त की 8 लाख 15 हजार की लागत से बसैया रोड से संतोषी के घर तक नाले का निर्माण कराया गया है, उसमें दैनिक मजदूरी 204 रुपए दर्ज की गई है लेकिन पूरा कार्य मशीन द्वारा करवाया गया है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Morena / खेड़ा मेवदा पंचायत में निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल, नियम विरुद्ध हो रहा आहरण