scriptस्वास्थ्य विभाग की मीटिंग में बवाल का वीडियो वायरल : डॉक्टरों के बीच जमकर हुई गाली-गलौज और झगड़ा | video of ruckus in health department meeting video viral | Patrika News
मोरेना

स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग में बवाल का वीडियो वायरल : डॉक्टरों के बीच जमकर हुई गाली-गलौज और झगड़ा

– स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग में बवाल- डॉक्टरों के बीच जमकर हुई गाली-गलौज- BMO के फोन न उठाने से शुरु हुआ विवाद- अब सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

मोरेनाMay 06, 2023 / 07:56 pm

Faiz

News

स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग में बवाल का वीडियो वायरल : डॉक्टरों के बीच जमकर हुई गाली-गलौज और झगड़ा

मध्य प्रदेश के मुरैना जिल के पोरसा स्वास्थ्य केंद्र में मीटिंग के दौरान डॉक्टरों के बीच जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ गया कि, डॉक्टर एक – दूसरे से गालीगलौज करते हुए झगड़ पड़े।

वहीं बैठी एएनएम ने इस झगड़ा का एक वीडियो रिकॉर्ड रक लिया, जो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, मीटिंग में शामिल डॉक्टर एक दूसरे से गाली गलौज करते हुए झगड़ा कर रहे हैं।


सामने आया डॉक्टरों के झगड़े का वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kpyy5

बताया जा रहा है कि, बीएमओ नीरज शर्मा द्वारा समय पर फोन न उठाने को लेकर ये विवाद शुरु हुआ था। दरअसल, पोरसा स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड बॉय के ऑन ड्यूटी शराब पीकर ड्यूटी करने के मामले पर ये मीटिंग रखी गई थी। इस बीच डाक्टरों की ओर से बीएमओ को फोन लगाया गया, लेकिन बीएमओ ने फोन ही नहीं उठाया, जिसके चलते डॉक्टरों का एक वर्ग नाराज होकर गाली गलौज करने लगा। अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

//?feature=oembed

Hindi News / Morena / स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग में बवाल का वीडियो वायरल : डॉक्टरों के बीच जमकर हुई गाली-गलौज और झगड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो