वहीं बैठी एएनएम ने इस झगड़ा का एक वीडियो रिकॉर्ड रक लिया, जो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, मीटिंग में शामिल डॉक्टर एक दूसरे से गाली गलौज करते हुए झगड़ा कर रहे हैं।
सामने आया डॉक्टरों के झगड़े का वीडियो
बताया जा रहा है कि, बीएमओ नीरज शर्मा द्वारा समय पर फोन न उठाने को लेकर ये विवाद शुरु हुआ था। दरअसल, पोरसा स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड बॉय के ऑन ड्यूटी शराब पीकर ड्यूटी करने के मामले पर ये मीटिंग रखी गई थी। इस बीच डाक्टरों की ओर से बीएमओ को फोन लगाया गया, लेकिन बीएमओ ने फोन ही नहीं उठाया, जिसके चलते डॉक्टरों का एक वर्ग नाराज होकर गाली गलौज करने लगा। अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Unique Punishment : एक साल तक नहीं पी सकेंगे शराब, जहां पर की गलती वहीं रोज लगाएंगे हाजिरी
यह भी पढ़ें- समलैंगिक विवाह मामले पर क्या चाहते हैं डॉक्टर ? राष्ट्रपति से की बड़ी मांग, जानें क्या है पूरा मामला