मोरेना

असुरक्षित पुलिस: स्वयं हो रही चोरी और लूट का शिकार, कैसे करें जनता की सुरक्षा की उम्मीद!

– एक सप्ताह पूर्व पुलिस लाइन से चोरी हुए 268 कारतूस सहित अन्य वारदातों का नहीं पुलिस नहीं लगा सकी सुराग
– साइबर व क्राइम के अलावा तमाम अधिकारी भी जुटे जांच में, अभी तक किसी नतीते पर नहीं पहुंची पुलिस

मोरेनाDec 18, 2024 / 03:12 pm

Ashok Sharma

https://videopress.com/v/oQyG55YN?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true
मुरैना. जनता की सुरक्षा का दंभ भरने वाली पुलिस पिछले कुछ दिनों से स्वयं असुरक्षित महसूस कर रही है, फिर जनता की सुरक्षा की उम्मीद किससे करें। पुलिस के बीच से अज्ञात चोर ताला तोडकऱ 268 कारतूस चोरी कर ले गया, इसके अलावा पुलिस कर्मचारियों से लूट हो चुकी हैं, उनमें से आज तक एफआइआर तक नहीं हुई है।
जिले में जिस तरह की पुलिसिंग चल रही है, उस माहौल में आम आदमी तो क्या पुलिस कर्मचारी भी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाइन से 6-7 दिसंबर की दरम्यानी रात को अज्ञात चोर एसएएफ की पांचवी व सेकंड बटालियन के 268 कारतूस चोरी हो गए। खबर तो रायफल चोरी की भी है, दबी जुवान से महकमें में चर्चा है लेकिन अधिकारी बंदूक चोरी की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। इस वारदात को विभागीय नुमाइंदे या अन्य किसी ने अंजाम दिया, जो भी हो, पुलिस के घर से चोरी करने करना गंभीर मामला है। यह चोरी का मामला मुरैना से भोपाल तक छाया हुआ है, इसको ट्रेस करने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ साइबर सेल व क्राइम टीम ने रात दिन एक कर दी है लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इसमें पुलिस की किरकिरी हो रही है।
  • वारदात के बाद लगाया गार्ड व कैमरे
    पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरी की वारदात के बाद पुलिस लाइन में कैमरे लगा दिए गए हैं। वहीं एसएएफ ने भी टेंट लगाकर गार्ड लगा दिया है, जहां एसएएफ के हथियार व कारतूस रखे हुए हैं। अगर यह व्यवस्था पहले से ही की होती तो चोरी की वारदात को अंजाम नहीं दिया जा सकता था।
  • पुलिस स्टाफ से लूट के मामलों को ट्रेस करना तो दूर, एफआइआर भी नहीं हुई
केस 01
  • 24 सितंबर 2024 को एसी के स्टेनो उप निरीक्षक जय अरोरा का दो बाइक सवार बदमाश उस समय मोबाइल छीनकर ले गए जब वह रात खाना खाकर अपने घर के बाहर सिंधी कॉलोनी में घूम रहे थे। इस मामले को पुलिस द्वारा ट्रेस करना तो दूर लूट की बजाय गुम होने का अपराध दर्ज किया गया है। जिले के मुखिया के स्टेनो की लूट की एफआइआर नहीं हो रही है, तो आम जनता को न्याय मिलेगा, पुलिस अधिकारियों से क्या उम्मीद करें।
केस 02

संबंधित विषय:

Hindi News / Morena / असुरक्षित पुलिस: स्वयं हो रही चोरी और लूट का शिकार, कैसे करें जनता की सुरक्षा की उम्मीद!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.