मोरेना

इस शहर के लॉज में धड़ल्ले से चल रहे सेक्स रैकेट, हफ्तेभर में दो पकड़ाए

देह व्यापार के कारोबार पर पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई, लॉज में पकड़ाए 3 युवक-3 युवतियां…

मोरेनाMar 21, 2024 / 06:15 pm

Shailendra Sharma

sexracket caught

मुरैना शहर में सेक्स रैकेट धड़ल्ले से चल रहे हैं। बीते एक हफ्ते में दो जगहों पर सेक्स रैकेट का खुलासा हो चुका है। ताजा मामला शहर की पराग ऑयल मिल के सामने का है जहां एक लॉज में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस ने लॉज पर छापा मारते हुए यहां से 3 युवक व 3 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है और उनसे पूछताछ में जुटी हुई है। बताया गया है कि लॉज से पुलिस को बड़ी मात्रा में आपत्तिजक सामग्री भी मिली है।

गुरुवार को मुरैना पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर की पराग ऑयल मिल के सामने स्थित सांई पैलेस लॉज में सेक्स रैकेट चल रहा है। इस सूचना पर एसपी ने टीम का गठन किया और जब टीम ने लॉज पर छापा मारा तो वहां से 3 युवक, दो महिलाएं व एक युवती पकड़ाई हैं। पुलिस ने लॉज से आपत्तिजक सामान भी जब्त किया है।
यह भी पढ़ें

सीक्रेट केबिन का किराया 250-500 रूपए घंटा, पुलिस के छापे में पकड़ाया प्रेमी जोड़ा, देखें वीडियो




बता दें कि मुरैना शहर में बीते 7 दिनों में सेक्स रैकेट पकड़ाने का ये दूसरा मामला है। इससे पहले 15 मार्च को शहर के कैला देवी लॉज में भी पुलिस ने छापा मारते हुए सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था। तब पुलिस ने लॉज से 7 लड़कियों और 2 युवकों को पकड़ा था । पुलिस को मौके से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली थी। अभी वो मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर शहर की दूसरी लॉज में सेक्स रैकेट पकड़ा गया है।
देखें वीडियो-

Hindi News / Morena / इस शहर के लॉज में धड़ल्ले से चल रहे सेक्स रैकेट, हफ्तेभर में दो पकड़ाए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.