मोरेना

शहर सौंदर्यीकरण के 2 प्रयास, दोनों ही फेल, वजह प्रशासन-निगम के पास न प्लानिंग है न इच्छाशक्ति

-शहर के मुख्य बाजार में फिर सज गए हाथठेले, एनएच-552 (अंबाह रोड) पर फिर हुआ अतिक्रमण
– पिछले महीने ही दो दिन जेसीबी चलाकर तोड़े थे चबूतरा व दीवार

मोरेनाJan 06, 2025 / 10:55 am

Ashok Sharma

मुरैना. शहर सौंदर्यीकरण को लेकर दो बार प्रयास किए, वह भी फेल हो गए। इसकी वजह है प्रशासन- निगम के पास ठोस प्लानिंग व इच्छाशक्ति की कमी का होना। यही कारण है कि शहर के मुख्य बाजार में फिर से हाथ ठेले सज गए।
शहर के सदर बाजार सहित अन्य सडक़ों पर चार पहिया ठेला खड़े होने से बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की दिशा में नगर निगम, पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त रूप से प्रयास किया और 24 दिसंबर से ठेले हटाने का प्रयास किए। प्रशासन ने ठेले हटाने के साथ दुकानदारों के सामने लगे टीनशेड, चबूतरे सहित अन्य अस्थायी अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। इसको लेकर व्यापारियों का दो दिन आंदोलन चला और आश्वासन उपरांत व्यापारियों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया। उसके बाद ठेले वाले धरने पर बैठ गए। लगातार धरना चलने के बाद प्रशासन ने ठेले वालों से बात की और फिर से बाजार में ठेले लगवा दिए। दो- तीन दिन तक बाजार में साफ सुथरा दिखाई दिया लेकिन ठेले लगने से फिर से बाजार के रास्ते जाम हो गए। इस तरह के प्रयास तत्कालीन आयुक्त के समय में भी हुआ था, उस समय भी इसी तरह दो तीन दिन ठेले वाले हटाए गए लेकिन बाद में फिर से चार पहिया ठेले वाले फिर से वहीं पर लगाए गए। हर बार पुलिस, प्रशासन व नगर निगम ने शहर में सौंदर्यीकरण के प्रयास किए लेकिन अधिकारियों के पास प्लानिंग है और इच्छाशक्ति के अभाव में प्रयास सफल नहीं हो सके।

Hindi News / Morena / शहर सौंदर्यीकरण के 2 प्रयास, दोनों ही फेल, वजह प्रशासन-निगम के पास न प्लानिंग है न इच्छाशक्ति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.