scriptRoad accident : ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा, आक्रोषित लोगों ने थाने के सामने लगाया जाम | Truck trampled the elderly, angry people jammed in front of the police | Patrika News
मोरेना

Road accident : ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा, आक्रोषित लोगों ने थाने के सामने लगाया जाम

Road accident : तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मोरेनाSep 22, 2021 / 05:33 pm

Subodh Tripathi

Road accident

Road accident

मुरैना. तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन तथा स्थानीय लोगों ने आक्रोषित होकर मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब १२ बजे बानमोर हाइवे पर पुलिस थाने के सामने सड़क पार कर सब्जी लेकर घर जा रहे एक 70 वर्षीय बुजुर्ग भीकम खटीक पुत्र रमले खटीक को एक ट्रक चालक द्वारा रौंद दिया। जिससे बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों द्वारा थाने के सामने हाईवे पर आधे घंटे तक जाम लगा दिया। जिससे आवाजाही करने वाले वाहनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लोगों ने दुर्घटना को अंजाम देकर भागे ट्रक को जप्त कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

पुलिस ने पीछा करके पकड़ा ट्रक
बानमोर पुलिस ने हाईवे रोड पर लग रहे जाम को देखते हुए ट्रक चालक का पीछा कर ट्रक को नूराबाद के पास पकड़ लिया। ट्रक पकड़े जाने के बाद परिजनों द्वारा जाम को हटा दिया तथा मृतक को पीएम के लिए नूराबाद भेजा गया।

Hindi News / Morena / Road accident : ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा, आक्रोषित लोगों ने थाने के सामने लगाया जाम

ट्रेंडिंग वीडियो