मुरैना. कैलारस नगर में आए दिन जाम की समस्या आम हो गई है। त्योहार के समय यह समस्या और भी भयावह हो जाती है। सोमवार को दिन भर जाम के हालत बने रहे। जाम में वाहनों के अलावा एंबुलेंस भी फंसी रहीं। मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व सोमवार दोपहर को 12 बजे से 3:30 बजे तक पहाडगढ़़ रोड से एमएस रोड और चौड़ा खरंजा तक स्कूल बस, जीप, ई रिक्शा, दो पहिया वाहनों की लंबी कतार घंटो तक लगी रही। इसमें एक साथ दो एंबुलेंस, वह भी कई बार फंसी रहीं। पुलिस प्रशासन आकर जाम खुलवा देता फिर वही स्तिथि निर्मित हो जाती है। त्योहार को देखते हुए बाजारों में भीड़ ज्यादा हो गई। जाम में एंबुलेंस भी कई बार फंसी जिससे मरीजों को काफी असुविधा हुई। वही स्कूली वाहन भी फंसे रहे जिससे स्कूली बच्चे काफी परेशान नजर आए।