धौलपुर, मुरैना व ग्वालियर से चुराई थीं मोटरसाइकिलें
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने राजस्थान के धौलपुर, म प्र के ग्वालियर, जौरा, सुमावली, कैलारस एवं अन्य स्थानों से मोटर साइकिलें चोरी करना बताया है। पुलिस ने आरोपी प्रवीण के घर के पीछे बने गौडा से चोरी की 10 मोटर साइकिल बरामद कर की गई हैं। शिकारपुर फाटक से पकड़े गए सह आरोपी शिवा लोधी के खेत पर बनी तिवरिया से चोरी की पांच मोटर साइकिल बरामद की गई। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने राजस्थान के धौलपुर, म प्र के ग्वालियर, जौरा, सुमावली, कैलारस एवं अन्य स्थानों से मोटर साइकिलें चोरी करना बताया है। पुलिस ने आरोपी प्रवीण के घर के पीछे बने गौडा से चोरी की 10 मोटर साइकिल बरामद कर की गई हैं। शिकारपुर फाटक से पकड़े गए सह आरोपी शिवा लोधी के खेत पर बनी तिवरिया से चोरी की पांच मोटर साइकिल बरामद की गई। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।