मोरेना

बलालपुर गांव के तालाब में नहाने गए तीन बालकों की डूबकर मौत

– तालाब किनारे रखे कपड़े के फोटो खींचकर चरवाहे ने गांव में दिखाया, तब ग्रामीण तलाब किनारे पहुंचे और रेस्क्यू चलाकर बालकों को बाहर निकाला, अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

मोरेनाJul 18, 2024 / 02:31 pm

Ashok Sharma

https://videopress.com/v/CkpqP4ej?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true
मुरैना. निरार थाना क्षेत्र में बलालपुर गांव के पास स्थित तालाब में डूबकर तीन बालकों की मौत हो गई। घटना बुधवार की शाम पांच बजे की है। परिजन व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर तालाब से मृत बालकों का शव निकाला और जौरा अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां मौजूद डॉ.राजकुमार शाक्य ने तीनों बालकों को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार आशिक (14) पुत्र दिलीप कुशवाह निवासी कांसपुरा, अपनी बहन के यहां बलालपुर, सौरव (12) पुत्र नरोत्तम निवासी पचेखा अपनी बुआ के यहां रहकर पढ़ रहा था और मोहित (12) पुत्र कुलदीप निवासी जरेना अपने मामा के यहां बलालपुर में निमंत्रण खाने गए थे। तीनों बालक बलालपुर गांव से करीब तीन किमी दूर स्थित टिकटौली दूमदार के पास तालाब में नहाने गए थे। शाम पांच बजे बलालपुर का एक चरवाहा वहां से निकला तो उसको तालाब के किनारे कपड़े रखे दिखाई दिए लेकिन आसपास कोई दिखाई नहीं दे रहा था तो उसने कपड़ों के फोटो करके गांव में दिखाए तब परिजन व ग्रामीण तालाब पर पहुंचे और तालाब से तीनों बालकों के शव निकाले। अपने वाहनों से लेकर रात आठ बजे परिजन जौरा अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हैं मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Morena / बलालपुर गांव के तालाब में नहाने गए तीन बालकों की डूबकर मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.