कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इन दोनों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है। आपको बता दें कांग्रेस के लिए ये अच्छी खबर उस समय सामने आई थी, जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाधी मुरैना दौरे पर पहुंच रही थीं। यानी प्रियंका गांधी के मुरैना पहुंचने से पहले दोनों नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता गृहण की थी।
यह भी पढ़ें- भाजपा में जाने के बाद भी अक्षय कांति बम की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने पुलिस को भेजी पेन ड्राइव
ये दो नेता हुए कांग्रेस में शामिल
मध्य प्रदेश सरकार के मौजूदा कैबिनेट मंत्री और दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह तोमर का गढ़ कहे जाने वाले मुरैना में कांग्रेस का पलड़ा भारी होता मेहूसस हो रहा है। इसका कारण ये है कि जहां एक तरफ प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी छोड़ने वालों की बाढ़ आई हुई है, उस समय में यहां भाजपा और बसपा के दो नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इनमें श्योपुर जिला विजयपुर के भाजपा नेता मुकेश मल्होत्रा ने कमल का साथ छोड़ हाथ थाम लिया है, वहीं मुरैना जौरा से बीएसपी के दो बार के पूर्व विधायक सोनेराम कुशवाह का मन भी अब हाथी की सवारी से भर चुका है। ये भी अपनी पार्टी छोड़ कांग्रेस के साथ हो लिए हैं। यह भी पढ़ें- PM Narendra Modi in MP : 7 मई को फिर एमपी आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, इन शहरों में करेंगे सभा