मुरैना. दीपावली का त्यौहार सफाई के नाम से जाना जाता है लेकिन नगर निगम ने त्यौहार पर सफाई व्यवस्था को अनदेखा कर दिया और स्थिति यह है कि शहर की मुख्य सडक़ों के डिवाइडरों के दोनों ओर धूल के ढेर लगे हुए हैं जिससे राहगीरों को एलर्जी हो रही है। चिकित्सक की मानें तो रोजाना 40 से 50 मरीज एलर्जी के जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं। शहर की एम एस रोड व नैनागढ़ रोड, नाला नंबर एक व दो, सदर बाजार, झंडा चौक के डिवाइडरों के दोनों तरफ धूल के ढेर लगे हैं। वाहनों के निकलने पर धूल उडकऱ लोगों की नाक व मुंह तक पहुंच रही है। इन डिवाइडरों की धूल से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। धूल के चलते लोगों को एलर्जी व श्वांस संबंधी परेशानियां आ रही हैं। चिकित्सकों का स्पष्ट रूप से कहना हैं कि धूल एवं एयर पॉलूशन से लोग एलर्जी के शिकार हो रहे हैं। खास बात यह है कि जब भी कोई वीआइपी आता है तब ही डिवाइडरों के दोनों तरफ धूल को साफ किया जाता है। उसके अलावा शहर में भी सफाई व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। दीपावली पर हर साल विशेष अभियान चलाकर सफाई कराई जाती थी लेकिन इस बार सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जिससे लोग परेशान हैं।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
शहर की खबरें:
Hindi News / Morena / नहीं होती सफाई, धूल से हो रही लोगों को एलर्जी, रोजाना 50 मरीज पहुंच रहे अस्पताल