scriptनहीं होती सफाई, धूल से हो रही लोगों को एलर्जी, रोजाना 50 मरीज पहुंच रहे अस्पताल | There is no cleaning, people are getting allergies due to dust, 50 patients are reaching hospital every day | Patrika News
मोरेना

नहीं होती सफाई, धूल से हो रही लोगों को एलर्जी, रोजाना 50 मरीज पहुंच रहे अस्पताल

– शहर की मुख्य सडक़ों के डिवाइडरों के दोनों ओर इकठ्ठी हो रही धूल, नहीं हुई सफाई
– श्वांस संबंधी बीमारियों से ग्रसित हो रहे शहरवासी

मोरेनाNov 17, 2024 / 04:42 pm

Ashok Sharma

मुरैना. दीपावली का त्यौहार सफाई के नाम से जाना जाता है लेकिन नगर निगम ने त्यौहार पर सफाई व्यवस्था को अनदेखा कर दिया और स्थिति यह है कि शहर की मुख्य सडक़ों के डिवाइडरों के दोनों ओर धूल के ढेर लगे हुए हैं जिससे राहगीरों को एलर्जी हो रही है। चिकित्सक की मानें तो रोजाना 40 से 50 मरीज एलर्जी के जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं।
शहर की एम एस रोड व नैनागढ़ रोड, नाला नंबर एक व दो, सदर बाजार, झंडा चौक के डिवाइडरों के दोनों तरफ धूल के ढेर लगे हैं। वाहनों के निकलने पर धूल उडकऱ लोगों की नाक व मुंह तक पहुंच रही है। इन डिवाइडरों की धूल से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। धूल के चलते लोगों को एलर्जी व श्वांस संबंधी परेशानियां आ रही हैं। चिकित्सकों का स्पष्ट रूप से कहना हैं कि धूल एवं एयर पॉलूशन से लोग एलर्जी के शिकार हो रहे हैं। खास बात यह है कि जब भी कोई वीआइपी आता है तब ही डिवाइडरों के दोनों तरफ धूल को साफ किया जाता है। उसके अलावा शहर में भी सफाई व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। दीपावली पर हर साल विशेष अभियान चलाकर सफाई कराई जाती थी लेकिन इस बार सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जिससे लोग परेशान हैं।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ

  • एलर्जी का सबसे बड़ा कारण धूल ही है। श्वांस व अस्थमा की शिकायत तो होती ही है साथ ही लंबे समय तक इस तरह के वातावरण में रहने से फेफड़ों की सक्रियता घटेगी, कूपिकाएं (फेफड़ों की क्रियात्मक इकाई) निष्क्रीय होकर पिचक जाएगी और शरीर में पर्याप्त ऑक्सीजन की मात्रा नहीं पहुंच पाएगी जिससे रुधिर के परिवहन की दर भी प्रभावित होगी जिससे अस्थमा, बीपी, हार्ट स्ट्रॉक का खतरा बढ़ जाएगा।
    डॉ. विनायक सिंह तोमर, जीव वैज्ञानिक
  • शहर में धूल अधिक होने, एयर पॉलूशन होने से एलर्जी के समस्या आ रही है। रोजाना 40-50 मरीज जिला अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे हैं।
    डॉ. योगेश तिवारी, सीनियर मेडिशन विशेषज्ञ, जिला अस्पताल, मुरैना
  • जल्द ही सफाई कर्मचारियों को लगाकर डिवाइडरों के दोनों ओर जमा धूल को साफ कराया जाएगा।
    डा. जगदीश टैगोर, स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम

Hindi News / Morena / नहीं होती सफाई, धूल से हो रही लोगों को एलर्जी, रोजाना 50 मरीज पहुंच रहे अस्पताल

ट्रेंडिंग वीडियो